IND VS SL 2nd T20I Highlights: पुणे में टीम इंडिया को पटखनी देकर श्रीलंका ने बराबर की सीरीज,ऐसा रहा मैच का रोमांच

India vs Sri Lanka 2nd T20I Match Highlights: दसुन शनाका की कप्तानी पारी की बदौलत श्रीलंका ने भारत को पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में पटखनी देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। ऐसा रहा मैच का हाल।

श्रीलंका क्रिकेट टीम( साभार AP)

पुणे: एशियाई चैंपियन श्रीलंका ने कप्तान दसुन शनाका की आतिशी अर्धशतकीय पारी और शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया को 16 रन से पटखनी देकर दूसरा मुकाबला अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के 206/6 रन के जवाब में भारतीय टीम 190/8 बना सकी और मुकाबला गंवा दिया। अक्षर पटेल और सूर्यकुमार की मेहनत पर पानी फिर गया। श्रीलंका की जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। सीरीज में हार जीत का फैसला तिरुवनंतरपुरम में 7 जनवरी को होगा।

संबंधित खबरें

खराब रही टीम इंडिया की शुरुआत, 21 रन पर गंवाए 3 विकेटजीत के लिए 207 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 2.1 ओवर में 21 के स्कोर पर टीम के टॉप 3 बल्लेबाज ईशान किशन(2), शुभमन गिल(5) और डेब्युटेंट राहुल त्रिपाठी(5) रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद टीम को चौथा झटका कप्तान हार्दिक के रूप में लग गया। उनका शानदार कैच विकेटकीपर ने मधुशंका की गेंद पर लगा। 4.4 ओवर में 34 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद टीम मुश्किल में नजर आने लगी थी। ऐसे में पहले मैच में नाकाम रहे सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। थोड़ी देर उनका साथ दीपक हुड्डा ने दिया। लेकिन 9 रन बनाकर वो वनिंदु हसरंगा का शिकार बने।

संबंधित खबरें

57 पर पवेलियन लौटी आधी टीम, अक्षर-सूर्या ने कराई वापसी57 के स्कोर पर भारत की आधी टीम वापस लौट चुकी थी। हु़ड्डा के आउट होने के बाद सूर्या और अक्षर ने मोर्चा संभाला। इस जोड़ी ने दोनों छोर से हल्ला बोल दिया और छठे विकेट के लिए तेजी से पचास रन जोड़कर टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। इस दौरान अक्षर पटेल ने 20 गेंद में और सूर्या ने 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। ऐसे में छक्का जड़ने की कोशिश में सूर्या 148 के स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए। उन्होंने 36 गेंद में 3 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। सूर्या और अक्षर ने 40 गेंद में 91 रन की साझेदारी की।

संबंधित खबरें
End Of Feed