SL vs UAE, T20 World Cup 2022: मयप्पन की हैट्रिक, लेकिन श्रीलंका ने यूएई को 79 रन से करारी मात दी
SL vs UAE match highlights, T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 में मंगलवार को श्रीलंका और यूएई के बीच खेला गया मैच श्रीलंकाई टीम के पक्ष में रहा जिन्होंने 79 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में यूएई के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने शानदार हैट्रिक लेकर चौंकाया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
श्रीलंका ने यूएई को मात दी (ICC)
Sri Lanka vs UAE, T20 World Cup 2022, Match Highlights: मंगलवार को श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच टी20 विश्व कप 2022 का ग्रुप मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने कुछ पलों पर लड़खड़ाने के बावजूद मैच को आसानी से 79 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। इससे पहले नामीबिया के खिलाफ मिली चौंकाने वाली हार से श्रीलंका ने सबक लेते हुए इस बार जीत के साथ अच्छी वापसी की है।
मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। श्रीलंका की तरफ से ओपनर पथुम निसंका की 60 गेंद में 74 रन की आक्रामक पारी के दम पर श्रीलंका ने आठ विकेट पर 152 रन बनाने के बाद यूएई की पारी को 17.1 ओवर में 73 रन पर समेट दिया। निसंका ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े। निसंका के अलावा धनंजय डिसिल्वा (33) और कुशल मेंडिस (18) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।
श्रीलंका की टीम एक समय दो विकेट पर 92 बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन लेग स्पिनर कार्तिक मयप्पन (19 रन पर तीन विकेट) ने मैच के 15वें ओवर में हैट्रिक लेकर टीम के स्कोर को पांच विकेट पर 117 रन कर दिया। उन्होंने भानुका राजपक्षे (पांच), चरित असलंका (शून्य) और कप्तान दासुन शनाका(शून्य) का विकेट चटकाकर हैट्रिक पूरा की।
एक छोर से विकेटों के पतन के बीच निसंका ने श्रीलंका स्कोरबोर्ड को चलायमान रखा और टीम ने 150 रन के आंकड़े को पार किया। श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा (15 रन पर तीन विकेट) ने शुरुआती ओवरों में मोहम्मद वसीम, आर्यन लकड़ा और कप्तान चुंदंगापॉयल रिजवानी को पवेलियन की राह दिखायी। जिसके बाद टीम दबाव में आ गयी और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही। यूएई की पूरी टीम 17.1 ओवर में 73 रन बनाकर आउट हो गयी।
आयान अफजल खान टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 19 रन बनाये।
चमीरा के अलावा लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने आठ रन पर तीन विकेट और महेश थीक्षाना ने 15 रन पर दो विकेट लिये। श्रीलंका की टीम अगले मैच में गुरुवार को नीदरलैंड का सामना करेगी। टीम को मुख्य चरण में क्वालीफाई करने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited