SL vs ZIM 3rd T20I Highlights: जिंबाब्वे को तीसरे टी20 में रौंदकर श्रीलंका ने किया सीरीज पर कब्जा, कप्तान के सिर पर सजा जीत का सेहरा

Sri Lanka Zimbabwe T20 Series: कप्तान वनिंदु हसरंगा की करिश्माई स्पिन गेंदबाजी के बल पर श्रीलंका ने जिंबाब्वे को सीरीज के तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में 9 विकेट के अंतर से मात देकर तीन मैच की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। ऐसा रहा तीसरे टी20 मुकाबले का हाल।

श्रीलंका क्रिकेट टीम( साभार Cricket Srilanka)

कोलंबो: वनिंदु हसरंगा की कप्तानी में पहली बार खेलने उतरी श्रीलंका की टी20 टीम ने जिंबाब्वे को सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 9 विकेट के रौंदकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेहमान टीम को 14.1 ओवर में महज 82 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 83 रन के लक्ष्य को 10.5 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच में 15 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले कप्तान वनिंदु हसरंगा को मैन ऑफ द मैच और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

दूसरी ही गेंद पर जिंबाब्वे ने गंवाया था विकेट

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज ने क्रेग एर्विन को कैच कराकर चलता कर दिया। 35 के स्कोर पर मैथ्यूज ने दूसरा झटका ब्रायन बेनेट के रूप में दिया। वो 29(12) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जिंबाब्वे को तीसरा झटका छठे ओवर में तिनाशे कामुनहुकामावे के रूप में लगा। वो 12 रन बनाकर महीष तीक्ष्णा का शिकार बने।

जिंबाब्वे के 51 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद कप्तान सिकंदर रजा ने सीन विलियम्स के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन रजा के 10 रन बनाकर मधुशंका की गेंद पर तीक्ष्णा के हाथों कैच लपके जाने के बाद अचानक से पासा पलट गया।

End Of Feed