ENG vs SL 1st Test Day one Highlights: पहले ही दिन 236 रन पर ढही श्रीलंका की पारी, डेब्युटेंट मिलन रत्नायके ने खेली शानदार पारी
श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहली ही 236 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए कप्तान धनंजय डिसिल्वा और डेब्यूटेंट मिलन रत्नायके ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। ऐसा रहा पहले दिन के खेल का हाल।
श्रीलंका क्रिकेट टीम(साभार ICC)
- पहले टेस्ट के पहले ही दिन श्रीलंका हुआ 236 रन पर ढेर
- धनंजय डिसिल्वा और डेब्युटेंट मिलन रत्नायके ने खेली अर्धशतकीय पारी
- 113 रन पर श्रीलंका ने गंवा दिए थे 7 विकेट
मैनचेस्टर: कप्तान धनंजय डिसिल्वा और मिलन रत्नायके की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत श्रीलंकाई टीम बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 74 ओवर में 236 रन पर बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 74 रन कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने बनाए। वहीं 72 रन की पारी मिलन रत्नायके ने खेली। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बगैर किसी नुकसान के 4 ओवर में 22 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 13 और डैन लॉरेंस 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मिलन रत्नायके ने पहुंचाया 200 के पार
अपना पहला मैच खेल रहे मिलन रत्नायके ने चायकाल के बाद मोर्चा संभाला और अपना अर्धशतक पूरा करके टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। दूसरे छोर से उनका साथ विश्वा फर्नांडो ने दिया। विश्वा और मिलन के बीच नौवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। 226 के स्कोर पर ये साझेदारी फर्नांडो के रन आउट होने से टूट गई। अंतिम विकेट मिलन रत्नायके के रूप में गिरा। मिलन ने 135 गेंद में 72 रन की पारी खेली। इसके साथ ही 236 रन पर श्रीलंका की पारी का अंत हो गया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। 2 विकेट गस अटकिंसन को मिले जबकि एक सफलता मार्क वुड के खाते में गई।
चायकाल तक श्रीलंका ने गंवाए 8 विकेट पर 178 रन
श्रीलंका ने अपने सात विकेट 113 रन तक गंवा दिए थे जिसके बाद धनंजय (74) ने पदार्पण कर रहे मिलन रत्नायके (नाबाद 32) के साथ आठवें विकेट के लिए 63 रन जोड़कर पारी को संभाला। धनंजय चाय के विश्राम से ठीक पहले ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर डेन लॉरेंस को कैच देकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 84 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे। चायकाल तक श्रीलंका ने आठ विकेट पर 178 रन बना लिए थे। श्रीलंका ने दूसरे सत्र में कामिंदु मेंडिस (12) और प्रबाथ जयसूर्या (10) के विकेट भी गंवाए। श्रीलंका ने इससे पहले लंच तक पांच विकेट पर 80 रन बनाए थे।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने किया बल्लेबाजी का फैसला
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने सातवें ओवर में ही मेहमान टीम का स्कोर छह रन पर तीन विकेट कर दिया। दिनेश चांदीमल (17) और धनंजय ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन लंच से ठीक पहले बशीर की नीची रहती गेंद पर चांदीमल पगबाधा हो गए।
श्रीलंका का शुरुआत रही खराब
श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। गस एटकिंसन ने छठे ओवर में दिमुथ करूणारत्ने (02) को विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराके टीम को पहली सफलता दिलाई। क्रिस वोक्स ने अगले ओवर में निशान मधुशंका (04) और एंजेलो मैथ्यूज (00) को पवेलियन भेजकर श्रीलंका को दोहरा झटका दिया। कुसल मेंडिस (24) ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन मार्क वुड की उछाल लेती गेंद उनके दाएं हाथ के अंगूठे को छूकर दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों में चली गई।
ओली पोप संभाल रहे हैं इंग्लैंड की कमान
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की जीत के बाद इस श्रृंखला में खेल रहा इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स के बिना उतरा है जिन्हें इस महीने घरेलू मैच के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। ओली पोप कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं जबकि डैन लॉरेंस को जैक क्राउली की जगह पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के दौरान क्राउली के हाथ की अंगुली फ्रेक्चर हो गई थी।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
NZ vs SL 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited