ENG vs SL 1st Test Day one Highlights: पहले ही दिन 236 रन पर ढही श्रीलंका की पारी, डेब्युटेंट मिलन रत्नायके ने खेली शानदार पारी

श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहली ही 236 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए कप्तान धनंजय डिसिल्वा और डेब्यूटेंट मिलन रत्नायके ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। ऐसा रहा पहले दिन के खेल का हाल।

श्रीलंका क्रिकेट टीम(साभार ICC)

मुख्य बातें
  • पहले टेस्ट के पहले ही दिन श्रीलंका हुआ 236 रन पर ढेर
  • धनंजय डिसिल्वा और डेब्युटेंट मिलन रत्नायके ने खेली अर्धशतकीय पारी
  • 113 रन पर श्रीलंका ने गंवा दिए थे 7 विकेट

मैनचेस्टर: कप्तान धनंजय डिसिल्वा और मिलन रत्नायके की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत श्रीलंकाई टीम बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 74 ओवर में 236 रन पर बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 74 रन कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने बनाए। वहीं 72 रन की पारी मिलन रत्नायके ने खेली। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बगैर किसी नुकसान के 4 ओवर में 22 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 13 और डैन लॉरेंस 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

मिलन रत्नायके ने पहुंचाया 200 के पार

अपना पहला मैच खेल रहे मिलन रत्नायके ने चायकाल के बाद मोर्चा संभाला और अपना अर्धशतक पूरा करके टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। दूसरे छोर से उनका साथ विश्वा फर्नांडो ने दिया। विश्वा और मिलन के बीच नौवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। 226 के स्कोर पर ये साझेदारी फर्नांडो के रन आउट होने से टूट गई। अंतिम विकेट मिलन रत्नायके के रूप में गिरा। मिलन ने 135 गेंद में 72 रन की पारी खेली। इसके साथ ही 236 रन पर श्रीलंका की पारी का अंत हो गया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। 2 विकेट गस अटकिंसन को मिले जबकि एक सफलता मार्क वुड के खाते में गई।

End Of Feed