ICC की कड़ी कार्रवाई के बाद पहली बार आई श्रीलंकाई कप्तान की प्रतिक्रिया
आईसीसी ने सरकार के हस्तक्षेप के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम की सदस्यता खत्म कर दी। इस बड़ी कार्रवाई के बाद पहली बार श्रीलंका टीम की ओर से प्रतिक्रिया आई है। कुसल मेंडिस ने इस फैसले को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम (साभार-ICC)
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने रविवार को उम्मीद जतायी कि देश की क्रिकेट संस्था को आईसीसी से निलंबित किए जाने से राष्ट्रीय टीम के आगामी कार्यक्रम और अगले साल के शुरू में यहां होने वाले पुरुष अंडर-19 विश्व कप की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
श्रीलंका का अगले साल व्यस्त कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत जिम्बाब्वे के दौरे पर जनवरी-फरवरी में सीमित ओवरों की श्रृंखला से होगी। श्रीलंका में 2024 पुरुष अंडर-19 विश्व कप 13 जनवरी से शुरू होगा जिसमें 16 टीम प्रतिस्पर्धा करेंगी।
भारत में विश्व कप में मेंडिस की अगुआई वाली टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाहर होने से श्रीलंका में उथल पुथल मची हुई है। मेंडिस ने भारत से लौटने के बाद मीडिया से कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही निलंबन खत्म हो जायेगा जिससे हम अपने आगे के कार्यक्रम के लिए अभ्यास कर पायेंगे। अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी के लिए भी यह अच्छा होगा। ’’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सरकारी हस्तक्षेप के बाद शुक्रवार को पूर्ण सदस्य श्रीलंका को निलंबित कर दिया था।
श्रीलंका का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
श्रीलंका क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। टीम 9 मैच में केवल 2 ही मुकाबला जीत पाई थी और 4 प्वाइंट्स के साथ टेबल में 9वें पायदान पर थी। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने इस वर्ल्ड कप में निराश किया। गेंदबाजी की बात करें तो दिलशान मदुशंका ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी भी गेंदबाज का साथ नहीं मिला। इस दौरान श्रीलंका क्रिकेट में कई तरह के विवाद भी सामने आए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited