Retirement: एशिया कप से ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट ने अपने इस खिलाड़ी का संन्यास स्वीकार किया

Lahiru Thirimanna Retirement: एशिया कप और विश्व कप 2023 से ठीक पहले एक और खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की पुष्टि हो गई है। श्रीलंका क्रिकेट ने अपने धुरंधर खिलाड़ी लाहिरू थिरिमाने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को स्वीकार कर लिया है। ये फैसला उन्होंने जुलाई में लिया था।

Lahiru Thirimanne retirement accepted by Sri Lanka Cricket

लाहिरू थिरिमाने (Instagram)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • एक और खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
  • श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को एशिया कप और विश्व कप से पहले झटका
  • लाहिरु थिरिमाने के संन्यास को श्रीलंका क्रिकेट ने स्वीकार किया

श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बायें हाथ के बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने (Lahiru Thirimanna) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास स्वीकार कर लिया गया है। जनवरी 2010 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले 34 वर्षीय थिरिमाने ने सोशल मीडिया के जरिये जुलाई में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से अलविदा कहने की घोषणा की थी।

श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने लाहिरु थिरिमाने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अलविदा कहने के फैसले को स्वीकार लिया है। ’’ थिरिमाने ने देश के लिए अपना अंतिम मैच मार्च 2022 में खेला था जिसमें वह बेंगलुरु टेस्ट में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरे थे।

थिरिमाने का 44 टेस्ट में औसत महज 26.43 का है और इसमें उन्होंने तीन शतक और 10 अर्धशतक जमाकर कुल 2,088 रन बनाये हैं। उन्होंने 127 वनडे में 3194 रन बनाये हैं जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited