इंग्लैंड दौरे के लिए श्रीलंका ने इयान बेल को बनाया बैटिंग कोच

श्रीलंका ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए इयान बेल को बैटिंग कोच नियुक्त किया है। श्रीलंका की टीम 3 टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा जिसकी शुरुआत 21 अगस्त से होने जा रही है। इस दौरे से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का यह मास्टरस्ट्रोक कहा जा सकता है।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar,  (12)

इयान बेल (साभार-sl)

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल को मौजूदा दौरे के लिए नेशनल टीम का 'बैटिंग कोच' नियुक्त किया है। वह 16 अगस्त से टीम के साथ काम करना शुरू करेंगे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज तक साथ बने रहेंगे।

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने 118 टेस्ट मैच खेले हैं और 42.69 की औसत से 7727 रन बनाए हैं। उनके नाम 22 टेस्ट शतक हैं। इस नियुक्ति को लेकर श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ श्री एशले डी सिल्वा ने कहा 'हमने स्थानीय कंडिशन का लाभ लेने के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। इयान के पास इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है, और हमें विश्वास है कि उनके इनपुट से इस महत्वपूर्ण दौरे में हमारी टीम को मदद मिलेगी।

श्रीलंका का इंग्लैंड दौरा श्रीलंका की टीम 3 टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। यह सीरीज 21 अगस्त से 10 सितंबर के बीच खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड में, दूसरा टेस्ट 29 अगस्त को लॉर्ड्स में और तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 6 सितंबर को ओवल में खेला जाएगा।

श्रीलंका का टेस्ट स्क्वॉड (Sri Lanka Squad)-धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, निसाला थराका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जैफरी वांडरसे, मिलन रथनायके

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited