IND vs SL: भारत से शर्मनाक हार से बौखलाया श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड, उठाया ये कदम

SLC (Sri Lanka Cricket) asks for full report on loss against India: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम की 0-3 से शर्मनाक हार और खासतौर पर अंतिम वनडे में मिली 317 की रिकॉर्ड हार के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड गुस्से में है और उसने तुरंत आदेश दिया है कि टीम प्रबंधन रिपोर्ट सौंपे।

श्रीलंका क्रिकेट ने मांगी हार पर रिपोर्ट (AP)

श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के हाथों तीसरे और आखिरी वनडे में विश्व रिकॉर्ड अंतर से हारने पर टीम मैनेजर से पांच दिन के भीतर रिपोर्ट जमा करने को कहा है ।

शुभमन गिल और विराट कोहली के शतकों की मदद से भारत ने पांच विकेट पर 390 रन बनाये । जवाब में श्रीलंका की टीम 22 ओवर में 73 रन पर आउट हो गई । श्रीलंका क्रिकेट द्वारा सोमवार को जारी बयान में कहा गया ,‘‘ श्रीलंका क्रिकेट ने राष्ट्रीय टीम के मैनेजर से भारत के हाथों आखिरी वनडे में मिली भारी हार पर रिपोर्ट देने के लिये कहा है।’’

End Of Feed