IND vs SL: भारत से शर्मनाक हार से बौखलाया श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड, उठाया ये कदम
SLC (Sri Lanka Cricket) asks for full report on loss against India: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम की 0-3 से शर्मनाक हार और खासतौर पर अंतिम वनडे में मिली 317 की रिकॉर्ड हार के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड गुस्से में है और उसने तुरंत आदेश दिया है कि टीम प्रबंधन रिपोर्ट सौंपे।
श्रीलंका क्रिकेट ने मांगी हार पर रिपोर्ट (AP)
श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के हाथों तीसरे और आखिरी वनडे में विश्व रिकॉर्ड अंतर से हारने पर टीम मैनेजर से पांच दिन के भीतर रिपोर्ट जमा करने को कहा है ।
भारत ने श्रीलंका को तिरूवनंतपुरम में तीसरे वनडे में 317 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीती।
शुभमन गिल और विराट कोहली के शतकों की मदद से भारत ने पांच विकेट पर 390 रन बनाये । जवाब में श्रीलंका की टीम 22 ओवर में 73 रन पर आउट हो गई । श्रीलंका क्रिकेट द्वारा सोमवार को जारी बयान में कहा गया ,‘‘ श्रीलंका क्रिकेट ने राष्ट्रीय टीम के मैनेजर से भारत के हाथों आखिरी वनडे में मिली भारी हार पर रिपोर्ट देने के लिये कहा है।’’
इसमें कहा गया, ‘‘रिपोर्ट में कप्तान, मुख्य कोच, चयन समिति और टीम मैनेजर की इस हार के बारे में प्रतिक्रिया होगी।’’ बयान में आगे कहा गया ,‘‘ श्रीलंका क्रिकेट ने टीम मैनेजर से पांच दिन के भीतर रिपोर्ट देने के लिये कहा है ताकि टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा की जा सके।’’
पिछले साल नवंबर में एक पांच सदस्यीय समिति बनाकर ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के कारणों की पड़ताल करने के लिये कहा गया था । समिति को इस बात के कोई साक्ष्य नहीं मिले कि खराब प्रदर्शन का चयन प्रक्रिया से कोई सरोकार है जो ‘बॉर्न अगेन’ पंथ से प्रभावित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited