दनुष्‍का गुनाथिलाका को एसएलसी ने किया सस्‍पेंड, ऑस्‍ट्रेलिया में बलात्‍कार के आरोप में हुआ था गिरफ्तार

SLC suspended Danushka Gunathilaka: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्‍ट्रेलिया में बलात्‍कार के आरोप में गिरफ्तार हुए दनुष्‍का गुनाथिलाका के खिलाफ कड़ा एक्‍शन लिया है। एसएलसी ने दनुष्‍का गुनाथिलाका को सभी तरह की क्रिकेट से तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दनुष्‍का गुनाथिलाका को जमानत भी नहीं मिल सकी है।

मुख्य बातें
  • एसएलसी ने तत्‍काल प्रभाव से दनुष्‍का गुनाथिलाका को निलंबित किया
  • गुनाथिलाका पर ऑस्‍ट्रेलिया में एक महिला के साथ बलात्‍कार का आरोप
  • दनुष्‍का गुनाथिलाका को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी दनुष्‍का गुनाथिलाका को सोमवार को तत्काल प्रभाव से सभी तरह की क्रिकेट से निलंबित कर दिया। गुनाथिलाका को श्रीलंका के टी20 विश्व कप अभियान के दौरान ऑस्ट्रेलिया में एक महिला से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद बोर्ड ने यह फैसला किया।

31 वर्ष के गुनाथिलाका को रविवार को तड़के गिरफ्तार किया गया था। दो नवंबर को एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की। श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, 'श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की कार्यकारी समिति ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी दनुष्‍का गुनाथिलाका को तुरंत प्रभाव से सभी तरह की क्रिकेट से निलंबित करने का फैसला किया है तथा चयन के लिए उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। गुनाथिलाका के ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद बोर्ड ने यह फैसला किया।'

जांच के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगेबोर्ड ने आगे कहा, 'इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट इस कथित अपराध की जांच करने के लिए जरूरी कदम उठाएगा तथा ऑस्ट्रेलिया में अदालती मामले में उक्त खिलाड़ी के दोषी पाए जाने पर उसे दंडित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।' एसएलसी ने कहा कि वह किसी खिलाड़ी के इस तरह के आचरण के मामले में शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाता है तथा वह इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों की हर संभव मदद करेगा।

End Of Feed