T20 WC: पहले मैच में करारी हार के बाद श्रीलंका ने लगाए गंभीर आरोप, शुरू हुआ नया बवाल

T20 World Cup 2024, Sri Lanka National Cricket Team Controversy: दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में 77 रन पर ऑलआउट होने और फिर करारी हार झेलने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने नया विवाद छेड़ दिया है। उनके कप्तान और स्टार गेंदबाज ने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

करारी हार के बाद श्रीलंका ने छेड़ा विवाद (AP)

मुख्य बातें
  • श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने छेड़ा नया विवाद
  • टी20 विश्व कप 2024 में पहली हार के बाद बोले खिलाड़ी
  • वेन्यू आयोजन को लेकर जताई नाराजगी

T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान के शुरूआती मैच में कम स्कोर वाले मैच में 6 विकेट से हार झेलने के बाद श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा और स्पिनर महेश थीक्षाना ने टी20 विश्व कप में अपने शेड्यूल पर असंतोष व्यक्त किया। श्रीलंका को अपनी मीडिया प्रतिबद्धताओं को जल्दी से पूरा करना पड़ा।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, श्रीलंका को ब्रुकलिन में अपने होटल में वापस जाना था, पैक करना, चेकआउट करना और फिर बांग्लादेश के खिलाफ अपने अगले मैच के लिए डलास के लिए शाम 6 बजे की उड़ान के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचना था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले भी श्रीलंकाई टीम ट्रेनिंग नहीं कर पाई। न्यूयॉर्क जाने वाली उनकी विलंबित उड़ान पर चढ़ने के लिए उन्हें मियामी हवाई अड्डे पर सात घंटे तक रोके रखा गया।

खेल के बाद, थीक्षाना ने उनके शेड्यूल पर अपना असंतोष व्यक्त किया और कहा, "हमारे साथ ये नाइंसाफी है, हमें हर दिन (मैच के बाद) जाना पड़ता है क्योंकि हम चार अलग-अलग स्थानों पर खेल रहे हैं। यह गलत है। हमने फ्लोरिडा से मियामी से उड़ान भरी, हमें उड़ान पाने के लिए हवाई अड्डे पर आठ घंटे तक इंतजार करना पड़ा और हमें रात 8 बजे निकलना था, लेकिन हमें सुबह 5 बजे उड़ान मिली, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कब खेलते हैं।"

End Of Feed