T20 World Cup खेलने पहुंचे क्रिकेटर पर रेप लगा आरोप, सिडनी में अरेस्ट; टीम ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटी
Danushka Gunathilaka Arrested: कथित यौन उत्पीड़न के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज दानुष्का गुणथिलाका को आस्ट्रेलिया की सिडनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दानुष्का गुणथिलाका पर पर आरोप है कि उन्होंने 29 वर्षीय महिला का उसके घर पर रोज बे पर यौन उत्पीड़न किया।
टी20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंचे श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणातिलक पर रेप का आरोप, हुए गिरफ्तार
T20 World Cup:ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां रेप के आरोप लगने के बाद सिडनी (Sydney) में एक क्रिकेटर की गिरफ्तारी हो गई है। मामला श्रीलंका की टीम से जुड़ा हुआ है जहां क्रिकेटर दानुष्का गुणथिलाका (Danushka Gunathilaka) को कल सिडनी में रेप (Rape) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। श्रीलंका की टीम आज सुबह उनके बिना ही वहां से कोलंबो के लिए रवाना हो गई है। गुणथिलका तीन हफ्ते पहले चोटिल हो गए थे और उनकी जगह आशेन बंडारा ने ले ली थी। लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें घर भेजे बिना ही टीम में रख लिया था।
महिला के घर पर जाकर किया रेप!सिडनी पुलिस के मुताबिक, 29 वर्षीय महिला के साथ सप्ताह के शुरू में रोज बे स्थित उसके घर पर रेप किया गया। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के एक बयान में कहा गया है, "एक ऑनलाइन डेटिंग एप्लिकेशन के माध्यम से कई दिनों तक चली बातचीत के बाद बाद महिला ने उस व्यक्ति से मुलाकात की; आरोप है कि उसने बुधवार 2 नवंबर 2022 की शाम को उसका यौन उत्पीड़न किया।' जारी जांच के हिस्से के रूप में, विशेषज्ञ पुलिस द्वारा कल रोज बे में दिए गए पते पर स्थित अपराध स्थल की जांच की। पुलिस ने कहा, 'आगे की पूछताछ के बाद, एक 31 वर्षीय व्यक्ति को सिडनी के ससेक्स स्ट्रीट के एक होटल में आज सुबह 1 बजे (रविवार 6 नवंबर 2022) से कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया।'
नहीं मिली जमानतपुलिस के मुताबिक, 'गुनाथिलाका सिडनी सिटी पुलिस स्टेशन ले जाया गया और सहमति के बिना यौन संभोग के चार मामलों में आरोप लगाया गया। श्रीलंकाई नागरिक को आज एवीएल [ऑडियो विजुअल लिंक] के माध्यम से पररामट्टा जमानत अदालत में पेश किया गया जहां कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया।' गुनाथिलका हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पहले दौर के दौरान टी20 विश्व कप से बाहर हो गए थे। उन्हें टीम में जगह दी गई लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वह टीम के साथ बने रहे। उन्होंने नवंबर 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से श्रीलंका के लिए आठ टेस्ट, 47 एकदिवसीय और 46 टी20 मैच खेले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मा से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited