श्रीलंका क्रिकेट के नए संविधान का मसौदा तैयार करवाएगी सरकार, ‘चित्रसिरी समिति’ ने की थी सिफारिश

SLC constitution draft: श्रीलंकाई कैबिनेट ने अपने कानूनी सलाहकार को सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों के आधार पर श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के लिए नए संविधान के मसौदे पर काम करने का निर्देश देने का फैसला किया है।

श्रीलंका क्रिकेट (Instagram)

मुख्य बातें
  • श्रीलंका क्रिकेट के नया संविधान का मसौदा होगा तैयार
  • श्रीलंकाई कैबिनेट ‘चित्रसिरी समिति’ की सिफारिशों पर लिया फैसला
  • एसएलसी को 18 सदस्यीय निदेशक मंडल द्वारा संचालित करने की थी सिफारिश

श्रीलंकाई कैबिनेट ने अपने कानूनी सलाहकार को सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों के आधार पर श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के लिए नए संविधान के मसौदे पर काम करने का निर्देश देने का फैसला किया है।

इस समिति को ‘चित्रसिरी समिति’ के नाम से जाना जाता है। उसने सिफारिश की थी कि एसएलसी को 18 सदस्यीय निदेशक मंडल द्वारा संचालित किया जाना चाहिए।

क्रिकेट बोर्ड के नए ढांचे के लिए सरकार का हस्तक्षेप तब हुआ जब तत्कालीन खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने वर्तमान एसएलसी प्रशासन को बर्खास्त कर दिया और उसकी जगह एक अंतरिम समिति बना दी।

End Of Feed