SL vs NZ 2nd Test Day 2 Highlights: कमिंदु मेंडिस ने जड़ा करियर का पांचवां शतक, श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में मजबूत की पकड़

न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने कमिंदु मेंडिस और कुसल मेंडिस के शतकों की बदौलत अपनी मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है।

कमिंदु मेंडिस

मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन की समाप्ति पर बनाए 22/2 रन
  • श्रीलंका ने 602/5 रन पर घोषित की अपनी पहली पारी
  • कमिंदु और कुसल मेंडिस ने खेली शतकीय पारी
गॉल (श्रीलंका): कमिंदु मेंडिस शुक्रवार को गॉल में खेल जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करते हुए सबसे तेज 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए जिससे श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 602 रन पर घोषित की और दूसरे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड के 22 रन तक दो विकेट झटक लिये।

13वीं पारी में पूरे किए एक हजार रन, ब्रैडमैन की बराबरी पर पहुंचे

कमिंदु ने अपनी 13वीं ही टेस्ट पारी में 1,000 रन की उपलब्धि हासिल की जिससे वह ब्रैडमैन की बराबरी पर आ गये जिन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में ऐसा किया था। इंग्लैंड के हर्बर्ट सुटक्लिफ और वेस्टइंडीज के महान एवर्टन वीक्स ने 12 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

कमिंदु ने जड़ा करियर का पांचवां शतक

कमिंदु ने लंच से पहले अपना पांचवां शतक लगाया और फिर उन्होंने रचिन रविंद्र की गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से एक ऊंचा छक्का लगाकर अपना 1,000 वां रन पूरा किया। वह इस मील के पत्थर को हासिल करने वाले सबसे तेज श्रीलंकाई ही नहीं बल्कि सबसे तेज एशियाई खिलाड़ी भी बना गये। उन्होंने श्रीलंका के महान क्रिकेटर रॉय डायस (23 पारी) और भारत के विनोद कांबली (14 पारी) को पीछे छोड़ दिया।
End Of Feed