BAN vs SL: टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के कगार पर पहुंचा श्रीलंका

बांग्लादेश क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी हार के कगार पर पहुंच गई है। श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच में जीत से 3 विकेट दूर है।

Sri Lanka Cricket team

श्रीलंका क्रिकेट टीम (साभार ICC)

तस्वीर साभार : भाषा

चटगांव: श्रीलंका ने 511 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे बांग्लादेश का स्कोर मंगलवार को यहां सात विकेट पर 268 रन करके दूसरे टेस्ट में जीत और श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा, बाएं हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या और कामचलाऊ गेंदबाज कमिंदु मेंडिस ने दो-दो विकेट चटकाकर दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने पर मेहदी हसन 49 गेंद में सात चौकों की मदद से 44 जबकि ताइजुल इस्लाम 10 रन बनाकर खेल रहे थे।

जीत से 243 रन दूर है बांग्लादेश, श्रीलंका तीन विकेट

बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए अब भी 243 रन की दरकार है और उसकी हार लगभग तय नजर आ रही है। मेजबान टीम के लिए मोमीनुल हक (50) ने श्रृंखला का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने 56 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का मारा। इससे पहले श्रीलंका ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में छह विकेट पर 102 रन से की। एंजेलो मैथ्यूज (56) ने 39 रन से आगे खेलते हुए श्रृंखला का अपना पहला और करियर का 41वां अर्धशतक जड़ा।

पहली पारी में श्रीलंका ने हासिल की थी 353 रन की बढ़त

शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज को बोल्ड किया। उन्होंने अपनी पारी में 74 गेंद में पांच चौके मारे। इसके कुछ देकर बाद श्रीलंका ने सात विकेट पर 157 रन के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। श्रीलंका ने पहली पारी में 531 रन बनाए थे और फिर बांग्लादेश को 178 रन पर ढेर करके 353 रन की बढ़त हासिल की थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने लंच से पहले आठ ओवर में कोई विकेट नहीं गंवाया।

लंच के बाद दूसरे ही ओवर में जयसूर्या ने महमूदुल हसन (24) को बोल्ड करके श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो ने इसके बाद जाकिर हसन (19) को स्लिप में धनंजय डिसिल्वा के हाथों कैच कराया। कप्तान नजमुल हसन शंटो श्रृंखला में पहली बार दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन 20 रन बनाने के बाद लाहिरू कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए।

मोमीनुल हक ने जड़ा अर्धशतक

मोमीमुल ने 55 गेंद में अपना 18वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया लेकिन जयसूर्या की अगली गेंद पर आउट हो गए। शाकिब (36) और लिटन दास (38) ने 61 रन जोड़कर पारी को संवारा लेकिन इन दोनों के चार रन के भीतर पवेलियन लौटने से बांग्लादेश की रही सही उम्मीद भी टूट गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited