ICC World Cup Qulaifier: जिंबाब्वे को पटखनी देकर श्रीलंका ने कटाया विश्व कप का टिकट

श्रीलंका ने विश्व कप क्वालीफायर में जिंबाब्वे को 9 विकेट से मात देकर भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Sri Lanka Cricket team

श्रीलंका क्रिकेट टीम (साभार ICC)

तस्वीर साभार : भाषा

बुलावायो: महीष तीक्ष्णा (25 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद के बाद सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका की नाबाद शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हार कर भारत में इस साल पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप का टिकट पक्का कर लिया।

165 रन पर ढेर हुआ जिंब्बावे

तीक्ष्णा की शानदार गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे का मध्यक्रम से लड़खड़ा गया और पूरी टीम 32.2 ओवर में 165 रन पर आउट हो गयी। इसके बाद दायें हाथ के बल्लेबाज निशंका ने 102 गेंद में 14 चौके की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेल श्रीलंका की जीत सुनिश्चित कर दी। श्रीलंका ने 33.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका के आठ अंक हो गये और टीम ने एक मैच बाकी रहते तालिका में शीर्ष दो में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।

जिंबाब्वे को देनी होगी स्कॉटलैंड को मात

जिम्बाब्वे को तालिका में शीर्ष दो में अपना स्थान स्वता: सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को स्कॉटलैंड को हराना होगा। टीम अगर यह मुकाबला हारती है तो उसे स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और गेंदबाजों ने कप्तान दासुन शनाका को निराश नहीं किया। दिलशान मदुशंका (15 रन पर तीन विकेट) सातवें ओवर में टीम के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को चलता कर दिया।

नहीं चले जिंबाब्वे के बल्लेबाज, तीक्ष्णा से नहीं पा सके पार

शानदार लय में चल रहे सीन विलियम्स (56) ने इसके बाद सिकंदर रजा (31) के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी। शनाका ने रजा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद तीक्ष्णा ने विलियम्स को चलता किया। जिम्बाब्वे की टीम इन झटकों से उबर नहीं पायी। टीम ने 67 रन के अंदर आखिरी सात विकेट गंवा दिये। तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने भी दो विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए निशंका और करुणारत्ने (30) ने 20 ओवर के अंदर 103 रन की साझेदारी कर जीत की पटकथा लिख दी। इसके बाद कुसल मेंडिस (नाबाद 25) ने निशंका का अच्छे से साथ देते हुए टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited