ICC World Cup Qulaifier: जिंबाब्वे को पटखनी देकर श्रीलंका ने कटाया विश्व कप का टिकट

श्रीलंका ने विश्व कप क्वालीफायर में जिंबाब्वे को 9 विकेट से मात देकर भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

श्रीलंका क्रिकेट टीम (साभार ICC)

बुलावायो: महीष तीक्ष्णा (25 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद के बाद सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका की नाबाद शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हार कर भारत में इस साल पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप का टिकट पक्का कर लिया।

165 रन पर ढेर हुआ जिंब्बावे

तीक्ष्णा की शानदार गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे का मध्यक्रम से लड़खड़ा गया और पूरी टीम 32.2 ओवर में 165 रन पर आउट हो गयी। इसके बाद दायें हाथ के बल्लेबाज निशंका ने 102 गेंद में 14 चौके की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेल श्रीलंका की जीत सुनिश्चित कर दी। श्रीलंका ने 33.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका के आठ अंक हो गये और टीम ने एक मैच बाकी रहते तालिका में शीर्ष दो में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।

End Of Feed