Sri Lanka Squad Announced: चामिंडू विक्रमसिंघे को वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में मिली जगह

Sri Lanka Squad Announced: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान कर दिया गया है। चामिंडू विक्रमसिंघे को पहली बार मौका दिया गया है। सनथ जयसूर्या के कोच बनने के बाद श्रीलंका टीम बेहतर कर रही है।

श्रीलंका क्रिकेट टीम (साभार-SL)

Sri Lanka Squad Announced: तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर चामिंडू विक्रमसिंघे को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए चामिका करुणारत्ने की जगह श्रीलंका की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। विक्रमसिंघे को पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन जब पिचें स्पिन के अनुकूल हो गई तो उनकी जगह डुनिथ वेल्लालेज को शामिल कर लिया गया।

श्रीलंका ने स्पिन आक्रमण में जेफ्री वेंडरसे को भी शामिल किया है, जिसका नेतृत्व महेश थीक्षाना और वानिन्दु हसरंगा करेंगे, वांडरसे और वेल्लालेज के रूप में टीम के पास कुछ अतिरिक्त विकल्प होंगे। तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शिराज ने अपनी जगह बरकरार रखी है। इस बीच, दिलशान मदुशंका की वापसी हुई है, जो चोट के कारण वेस्टइंडीज टी20 सीरीज से बाहर थे।

हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों टी20 मैच खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। असिथा फर्नांडो तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल हैं।

End Of Feed