Sri Lanka squad: भारत-श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, 11 महीने बाद इस खिलाड़ी की वापसी
India vs Sri Lanka T20I, ODI series, IND vs SL, Sri Lanka squad announced: भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से शुरू होने जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में 11 महीने बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज अविष्का फर्नान्डो की वापसी हो गई है।
श्रीलंकाई टी20 टीम में अविष्का फर्नान्डो की वापसी (ICC)
- श्रीलंका का भारत दौरा 2023
- भारत-श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज
- श्रीलंका नेे किया अपनी 20 सदस्यीय टीम का ऐलान
Sri Lanka Squad for India T20I, ODI Series 2023: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो की मुंबई में तीन जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए बुधवार को श्रीलंका की टीम में वापसी हुई। फर्नांडो ने श्रीलंका की ओर से पिछला मैच फरवरी में खेला था जिसके बाद वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल में संपन्न लंका प्रीमियर लीग में प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका की टी20 और एकदिवसीय दोनों टीम में वापसी की है।
श्रीलंका क्रिकेट ने तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की श्रृंखला के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है। लंका प्रीमियर लीग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सदीरा समरविक्रम को दिनेश चांदीमल पर तरजीह देते हुए टीम में शामिल किया गया है जबकि चमिका करूणारत्ने की भी टीम में वापसी हुई है।
दासुन शनाका को दोनों टीम की कप्तानी सौपी गई है। टी20 प्रारूप में वानिंदु हसरंगा जबकि एकदिवसीय प्रारूप में कुसाल मेंडिस को उप कप्तान बनाया गया है। मुंबई में पहले टी20 मुकाबले के बाद श्रृंखला के दो अन्य मैच पुणे (पांच जनवरी) और राजकोट (सात जनवरी) में खेले जाएंगे। एकदिवसीय श्रृंखला के मुकाबले गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में क्रमश: 10, 12 और 15 जनवरी को होंगे।
टीम इस प्रकार है (Sri Lanka Squad)
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसाल मेंडिस, भानुका राजपक्षे (केवल टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए), चरिथ असलंका, धनंजय डि सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश थीकसाना, जेफरी वांडरसे (केवल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो (केवल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए), डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited