श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दूसरे वनडे में बारिश बनी विलेन, गुरबाज-शाह ने खेली उम्दा पारियां
Sri Lanka vs Afghanistan: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 228 रन बनाकर ऑलआउट हुई। अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह ने दमदार अर्धशतक जमाए। अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान दूसरा वनडे बारिश के कारण हुआ रद्द
मुख्य बातें
- अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द
- अफगानिस्तान ने श्रीलंका को जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य दिया था
- अफगानिस्तान तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाये है
पालेकल: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच रविवार को यहां दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को जीत के लिये 229 रन का लक्ष्य दिया। मेजबान टीम ने 2.4 ओवर में बिना विकेट गंवाये 10 रन बना लिये थे, जिसके बाद बारिश के कारण खेल नहीं हाो पाया और मैच रद्द कर दिया गया।
अफगानिस्तान तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाये है, टीम ने शुक्रवार को पहले वनडे में 60 रन से जीत दर्ज की थी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे अफगानिस्तान के लिये रहमानुल्लाह गुरबाज (68 रन) और रहमत शाह (58 रन) ने अर्धशतक बनाये। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत खराब रही।
ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान 10 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। इसके बाद गुरबाज और रहमत ने मिलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए दूसरे विकेट के लिए एक शतकीय भागीदारी की। गुरबाज ने 68 और रहमत ने 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
यहां से अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई जरूर, लेकिन मोहम्मद नबी अंत में कुछ देर तक टिके और 41 रनों की पारी खेली। अंततः अफगानिस्तान की टीम 228 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका के लिए रजिता ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उनके अलावा लाहिरू कुमारा और तीक्ष्णा ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किये।
श्रीलंका की टीम के पास यह लक्ष्य हासिल करने का मौका था लेकिन बारिश विलेन बन गई। श्रीलंका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन था। इस समय बारिश ने खेल रोक दिया। इसके बाद लगातार बारिश के कारण गेम फिर से शुरू नहीं हो पाया। अंत में अम्पायरों ने इस मैच को रद्द करने की घोषणा कर दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited