श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के लीग मुकाबले को टीवी पर लाइव कहां देख सकेंगे?

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में भिड़ंत होने जा रही है। सुपर फोर में पहुंचने के लिए यह मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों के लिए अहम है। यहां जानिए इस मैच को कब, कहां और कैसे देखें?

Sri Lanka vs Afghanistan Live Streaming

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान लाइव स्ट्रीमिंग

आज एशिया कप 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद और अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद इस मुकाबले में पहुंची है। दोनों टीमों के लिए सुपर फोर में पहुंचने के लिए यह मुकाबला अहम है। यह अफगानिस्तान जीत हासिल करती है तो ग्रुप बी की तीनों टीमों के 2-2 अंक हो जाएंगे। ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर टॉप दो टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के खेले जाने वाले आखिरी लीग मुकाबले का लुत्फ आप,कब,कहां और कैसे उठा सकते हैं।

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप का मैच कब खेला जाएगा? (Sri Lanka vs Afghanistan Asia Cup Match Date)

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप का आखिरी लीग मुकाबला 05 सितंबर, 2023 (मंगलवार) को खेला जाएगा।

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप का मैच कहां खेला जाएगा? (Sri Lanka vs Afghanistan Asia Cup Match Venue)

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 50 ओवर एशिया कप में ग्रुप बी का तीसरा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय समय के मुताबिक किस समय शुरू होगा भारत-नेपाल एशिया कप का मुकाबला? (Sri Lanka vs Afghanistan Asia Cup Match Timing)

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप के ग्रुप बी का तीसरा लीग मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी दोपहर 02:30 बजे होगा।

श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के लीग मुकाबले को टीवी पर लाइव कहां देख सकेंगे? (Sri Lanka vs Afghanistan Asia Cup 2023 Live Telecast On TV)

श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में खेले जाने वाले लीग दौर के मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न भाषाओं के चैनलों पर देख सकते हैं।

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (Sri Lanka vs Afghanistan Asia Cup Match Online Live Streaming)

श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी हॉट-स्टार ऐप पर देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited