SL vs NZ 1st Test: श्रीलंका ने की न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत, कमिंदु मेंडिस ने जड़ा सैकड़ा

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच सीरीज के गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन धमाकेदार शुरुआत की है। युवा बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस के शानदार शतक की बदौलत पहले दिन श्रीलंका ने 7 विकेट खोकर 302 रन बना लिए हैं।

शतक जड़ने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते कमिंदु मेंडिस

गॉल (श्रीलंका): मध्यक्रम बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस (114 रन) के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका मुश्किल हालात से उबरकर बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरूआती दिन स्टंप तक सात विकेटपर 302 रन बनाने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओरोरके ने 57 रन देकर तीन विकेट चटकाये लेकिन कमिंदु मेंडिस को कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने अपने सातवें टेस्ट में चौथा शतक जड़ दिया।

पाचंवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मेंडिस ने जड़ा सैकड़ा

बायें हाथ के बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस को बल्लेबाजी के लिए ऊपरी क्रम में उतारा गया जिन्होंने महज 11 पारियों में 800 से ज्यादा रन बना लिये हैं और वह श्रीलंका के लिए सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने की ओर बढ़ रहे हैं, अभी यह रिकॉर्ड रॉय डायस के नाम है। इन चार शतकों के अलावा कमिंदुमेंडिस चार अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
इस टेस्ट से पहले वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन अब उन्हें पांचवें नंबर पर उतारा गया। वह अकसर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलते और उनके आउट हो जाने के बाद उनका जोड़ीदार ही नहीं बचता। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के 175 रन पर पांच विकेट झटक लिये थे और उसके पास उनकी पारी जल्दी खत्म करने का मौका था।
End Of Feed