SL vs WI Dream11 Prediction: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
SL vs WI Dream11 Prediction Todays Match in hindi, Sri Lanka vs West Indies 1st T20 Match Playing X1: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएग। यह मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहने वाला है। इस मुकाबले के आगाज से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा। (फोटो- Windies Cricket X)
SL vs WI Dream11 Prediction Todays Match in hindi, Sri Lanka vs West Indies 1st T20 Match Playing X1: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला आज खेला खेला जाएगा। यह मुकाबला दांबुला के रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों दम दिखाने उतरेगी और जीत के साथ सीरीज का आगाज करने की कोशिश करेगी। श्रीलंका के पिछले पांच मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली, जबकि दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मुकाबला नो रिजल्ट और एक टाई रहा था। वहीं, वेस्टइंडीज को अपने पिछले पांच मैचों में चार मुकाबले में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज में श्रीलंका की टीम चरिथ असलंका की कप्तानी में उतरेगी, जबकि वेस्टइंडीज की टीम रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में उतरेगी।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज हेड टू हेड (SL vs WI Head To Head)
आंकड़ों के हिसाब से वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका टीम का पलड़ा मजबूत नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच टी20 करियर में अभी तक कुल 15 मैच खेले गए हैं। इसमें श्रीलंका टीम को 8 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि वेस्टइंडीज टीम को 7 मुकाबले में जीत मिली है।
SL vs WI Match, श्रीलंका और वेस्टइंडीज
दिनांक: 13 सितंबर 2024
समय: 7:00 PM
मैदान: रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला
श्रीलंका और वेस्टइंडीज ड्रीम-11 भविष्यवाणी
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस।
बल्लेबाज: पथुम निसांका, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, रोवमैन पॉवेल।
ऑलराउंडर: वानिंदु हसरंगा, रोस्टन चेस, कामिंडु मेंडिस, रोमारियो शेफर्ड, डुनिथ वेललेज।
गेंदबाज: मथीशा पथिराना।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज कप्तान और उप कप्तान
कप्तान: वानिंदु हसरंगा।
उप-कप्तान: रोस्टन चेस।
श्रीलंका का स्क्वॉड (Sri Lanka Squads)
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललेज, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो।
वेस्टइंडीज का स्क्वॉड (West Indies Squads)
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस (उपकप्तान), फैबियन एलन, एलिक अथानाजे, आंद्रे फ्लेचर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और शमर स्प्रिंगर।
(*Disclaimer: श्रीलंका और वेस्टइंडी की यह प्लेइंग-11 अनुमानित है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited