Sri Lanka World Cup Squad: वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका को झटका, इस मैच विनर के बिना उतरेगी टीम

Sri Lanka World Cup Squad: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि इस स्क्वॉड में उसके मैच विनर स्पिनर वानिंदु हसरंगा का नाम नहीं है।

दसुन शनाका के नेतृत्व में श्रीलंका टीम (साभार- SL Board)

वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस स्क्वॉड में श्रीलंका के मैच विनर स्पिनर वानिंदु हसरंगा का नाम नहीं है। आईसीसी द्वारा दी गई डेडलाइन के ठीक दो दिन पहले श्रीलंका ने यह घोषणा की। टीम की कमान दसुन शनाका के हाथों में है, जबकि कुसल मेंडिस उप-कप्तान होंगे।

हैमस्ट्रींग इंजरी के कारण वानिंदु हसरंगा पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं जो श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप से पहले एक ऐसा झटका है, जिसकी भरपाई करना लगभग नामूमकीन है। हसरंगा को श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान चोट लगी थी। वह उस लीग में सर्वाधिक रन 279 रन बनाए थे, जबकि 19 विकेट भी चटकाए थे। चोट के कारण हसरंगा एशिया कप भी नहीं खेल पाए थे।

हसरंगा के अलावा तेज गेंदबाज दुश्मंता चमीरा भी पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण वापसी नहीं कर पाए हैं। इस बीच अच्छी खबर यह है कि दिलशान मदुशंका और लाहिरु कुमारा ने वापसी कर ली है। हसरंगा और दुश्मंता चमीरा के न होने के बावजूद भी टीम संतुलित नजर आ रही है।

End Of Feed