VIDEO: कैच लेते हुए टूट गए चार दांत, दर्द में दिखे श्रीलंकाई क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने

Chamika Karunaratne loses 4 teeth while taking a catch, Viral Video: श्रीलंकाई क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने के साथ लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के मैच के दौरान एक दर्दनाक घटना घटित हो गई। जब वो एक कैच लेने जा रहे थे तो गेंद सीधे उनके मुंह से टकराई और उन्होंने अपने चार दांत गंवा दिए।

चमिका करुणारत्ने (screengrab)

क्रिकेट के मैदान पर कुछ भी संभव है। यहां कई बार खिलाड़ी देखते-देखते घायल हो जाते हैं। कुछ रोहित शर्मा जैसे भी होते हैं तो चोटिल होने के बाद टांके लगाकर मैदान पर उतरकर बैटिंग करने लगते हैं। वहीं जहां कल रोहित के साथ फील्डिंग के दौरान हादसा हुआ, वैसे ही श्रीलंका में चल रही लंका प्रीमियर लीग (LPL) में भी फील्डिंग के दौरान एक खिलाड़ी चोटिल हो गया। ये खिलाड़ी हैं श्रीलंकाई क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने।

कैंडी में लंका प्रीमियर लीग के मुकाबले में गॉल ग्लेडिएटर्स और कैंडी फैल्कंस के बीच में मुकाबला चल रहा था। इस दौरान जब ग्लेडिएटर्स टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब पारी के चौथे ओवर में श्रीलंकाई गेंदबाज चमिका करुणारत्ने फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। बल्लेबाज नुवेंदु फर्नान्डो ने वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट की एक गेंद को हवा में खेलने का प्रयास किया जिसको लपकने के लिए तीन-तीन खिलाड़ी दौड़ पड़े।

तीनों फील्डर्स के बीच में चमिका करुणारत्ने थे जिन्होंने कैच लपकने के लिए कॉल दिया। गेंद काफी ऊंची गई थी और जब वो नीचे आई तो सीधे पूरी रफ्तार से चमिका के मुंह से जा टकराई। चमिका ने दिलेरी दिखाते हुए गेंद को हाथों से जाने नहीं दिया और कैच पूरा किया लेकिन इस दौरान वो गंभीर रूप से चोटिल हो गए, दरअसल कैच के बाद अंदाजा लगा कि उनके मुंह से खून बह रहा था। टीम फीजियो मैदान पर आए और फिर पता चला कि उनके चार दांत टूट गए थे जिसके लिए उन्हें तुरंत सर्जरी के लिए जाना पड़ा।

End Of Feed