श्रीलंका की सेमीफाइनल की उम्मीदों को लगा करारा झटका, धाकड़ गेंदबाज हुआ विश्व कप से बाहर

श्रीलंका क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले से पहले एक और तगड़ा झटका लगा है। फॉर्म में चल रहा एक और तेज गेंदबाज विश्व कप से बाहर हो गया है।

लहिरू कुमारा

नई दिल्ली: विश्व कप 2023 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज श्रीलंका को करारा झटका लगा है। फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज लहिरू कुमारा चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ पुणे में सोमवार 30 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले से ठीक पहले अभ्यास के दौरान लहिरू कुमारा अपनी जांघ पर चोट लगा बैठे। चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें विश्व कप से बाहर होना पड़ा।

जांघ की चोट की वजह से बाहर हुए लहिरू

लहिरू कुमारा की जगह श्रीलंकाई टीम में तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को शामिल किया गया है। चमीरा को श्रीलंका की टीम में शामिल करने के निर्णय को आईसीसी की तकनीकी समिति ने भी अपनी सहमति दे दी है। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए दुष्मंथा चमीरा उपलब्ध होंगे। चमीरा 100 से ज्यादा मैच श्रीलंका के लिए खेल चुके हैं। उनका अनुभव ऐसी स्थिति में टीम के काम आएगा।

शानदार फॉर्म में थे लहिरू कुमारा

लहिरू कुमारा का विश्व कप से बाहर होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है। बेंगलुरू में इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की जीत में लहिरू कुमारा की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने मैच में कप्तान जोस बटलर, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन के अहम विकेट अपने नाम किए थे। टूर्नामेंट में वो 4 मैच में 5 विकेट झटक चुके थे। लहिरू इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

End Of Feed