टाइम आउट विवाद पर ऐसी बड़ी तकरार, मुकाबले के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने किया इस बात से इनकार

आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट विवाद को लेकर श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच रार पैदा हो गई बांग्लादेश के खिलाड़ियों से मैच के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

नई दिल्ली: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 में सोमवार को नई दिल्ली में खेले गए मुकाबला हमेशा के लिए अनचाही वजह से रिकॉर्डु बुक्स में दर्ज हो गया। 146 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी टाइम आउट हुआ। इस दौरान पहले बल्लेबाजी कर रही श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर बल्लेबाजी करने के लिए एंजेलो मैथ्यूज मैदान पर उतरे लेकिन दुर्भाग्यवश उनके हेलमेट का क्लैंप टाइट करते हुए टूट गया और उन्हें पहली गेंद का सामना करने से पहले ड्रेसिंग रूप में दूसरा हेलमेट मंगाना पड़ा। ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने उनके खिलाफ टाइट आउट की अपील कर दी और विवादास्पद रूप से नियमानुसार उन्हें आउट करार दिया गया। बगैर कोई गेंद खेले एंजेलो को पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

संबंधित खबरें

शाकिब अल हसन ने नहीं वापस ली अपील

संबंधित खबरें

एंजेलो मैथ्यूज ने मैदान पर अंपायर्स से चर्चा की और इसके बाद शाकिब अल हसन से अपील वापस लेने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्से से भरे हुए एंजेलो वापस पवेलियन लौटे। लेकिन इस पूरे विवाद ने खेल भावना को तार-तार कर दिया। हर कोई शाकिब के इस निर्णय से चकित था। शाकिब ने जो किया वो क्रिकेट प्रेमियों को नागवार गुजरा। ऐसे में मैच के खत्म होने के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने एक कड़ा निर्णय किया और श्रीलंका के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए। जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था।

संबंधित खबरें
End Of Feed