IND vs AUS: श्रीराम का दावा, ऑस्ट्रेलिया को इस खिलाड़ी की कमी खलने वाली है

India vs Australia: पूर्व सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम भारत के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए स्पिनर एडम जंपा को आस्ट्रेलियाई टीम में नहीं चुने जाने से निराश हैं। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम में नाथन लियोन सहित चार स्पिनरों को शामिल किया है।

एडम जम्पा (Cricket Australia)

IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के पूर्व सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम भारत के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए स्पिनर एडम जंपा को आस्ट्रेलियाई टीम में नहीं चुने जाने से निराश हैं। आस्ट्रेलिया ने अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन, एश्टन एगर, लेग स्पिनर मिशेल स्वैपसन और युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को अपनी 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।
आस्ट्रेलियाई टीम से छह साल तक जुड़े रहने वाले श्रीराम ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा,‘‘मैं जंपा को यहां (भारत में) गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद करता, क्योंकि उसके पास तेजी है। उसके पास पिच से मदद हासिल करने की क्षमता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसी चीज है जिस पर मैं नजर रखता हूं कि कौन सा गेंदबाज पिच की मदद से बल्लेबाज को परेशान करता है। मेरा मानना है कि जंपा इस तरह का गेंदबाज है।’’
End Of Feed