मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का सौतेला भाई हुआ गिरफ्तार
Hardik Pandya's Step Brother Arrested: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तान कर रहे हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया गया है। वैभव को हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के साथ व्यापार में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हार्दिक पांड्या का सौतेला भाई गिरफ्तार
- हार्दिक पांड्या का सौतेला भाई हुआ गिरफ्तार
- हार्दिक और क्रुणाल बंधुओं को दिया था धोखा
- वैभव पांड्या ने व्यापार में दिया धोखा
MI Captain
इस रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस की इकॉनोमिक ऑफेंसेस विंग ने बताया कि वैभव पांड्या को क्रिकेटर बंधुओं हार्दिक-क्रुणाल के साथ धोखाधड़ी के लिए गिरफ्तार किया गया है। वैभव ने मुंबई में चल रही इस पार्टनरशिप फर्म में 4.3 करोड़ की धोखाधड़ी की जिससे क्रिकेटर बंधुओं को भारी नुकसान झेलना पड़ा।
खबर के अनुसार 2021 में इन तीनों ने मिलकर पॉलीमर बिजनेस शुरू किया था। शर्तों के मुताबिक तय हुआ था कि हार्दिक और क्रुणाल 40 प्रतिशत कैपिटल लगाएंगे जबकि उनके सौतेले भाई वैभव पांड्या 20 प्रतिशत लगाएंगे और सभी दैनिक कार्यभार भी वही संभालेंगे। प्रॉफिट भी इसी अंतर में बांटा जाएगा।
इसमें आगे बताया गया है कि वैभव ने इसी बीच एक और कंपनी खोल ली जो पॉलीमर ट्रेड का ही काम करती थी, लेकिन इसकी सूचना हार्दिक और क्रुणाल को नहीं दी गई जो कि पार्टनरशिप करार के नियमों का उल्लंघन था। इसी दौरान प्रमुख कंपनी 3 करोड़ के नुकसान में चली गई। सूत्रों के मुताबिक वैभव पांड्या ने चुपचाप अपने प्रॉफिट को 20 से 33.3 प्रतिशत तक बढ़ा लिया जिससे हार्दिक और क्रुणाल को भारी नुकसान हुआ। वैभव ने पार्टनरशिप वाली फर्म से लाखों रुपये दूसरी कंपनी में लगाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

GT vs LSG Pitch Report: गुजरात और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Mumbai VS Delhi Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी देकर मुंबई इंडियन्स ने की प्लेऑफ में एंट्री

IND vs ENG: क्या रोहित-विराट के बिना भारत को हराना होगा आसान? बेन स्टोक्स ने दिया जवाब

ENG vs WI: विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ धाकड़, इस प्लेयर की हुई टीम में एंट्री

MI vs DC Match Toss Update:मुंबई इंडियन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत आज, जानिए किसने जीता टॉस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited