धोनी के 'गुरू' का दावाः अब तक बाहर बैठा था, लेकिन सुपर-8 में धमाल मचाने वाला है ये भारतीय खिलाड़ी

Stephen Fleming, T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का सुपर-8 राउंड शुरू होने जा रहा है और भारतीय क्रिकेट टीम इसके लिए कमर कस चुकी है। भारत अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। धोनी के गुरू यानी चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दावा किया है कि सुपर-8 राउंड में बाहर बैठा एक भारतीय़ खिलाड़ी अंदर आकर धूम मचाने वाला है।

स्टीफन फ्लेमिंग (X)

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 राउंड
  • सीएसके कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया बड़ा दावा
  • सुपर-8 में कुलदीप यादव मचाएंगे धमाल
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का मानना है कि टी20 विश्व कप के सुपर 8 के चरण में वेस्टइंडीज की पिचों से टर्न मिलने की संभावना है और ऐसे में विकेट लेने की अपनी क्षमता के कारण बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
भारत अभी तक टूर्नामेंट में तीन तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह तथा दो स्पिनरों रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ मैदान में उतरा है। फ्लेमिंग ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "अगर विकेटों से टर्न मिलता है जैसा कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ उम्मीद की जा रही है, तो फिर कुलदीप इसमें विकेट लेने की अतिरिक्त क्षमता जोड़ सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "उनके पास अभी दोनों तरह के संयोजन आजमाने का मौका है जो कि अच्छा है लेकिन खेल में आप लकीर का फकीर बनकर नहीं रह सकते जिससे कि आप परिस्थितियों का फायदा उठाने से चूक जाओ।" भारत को सुपर 8 में अपना पहला मैच गुरुवार को बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है।
End Of Feed