स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी से की इस खिलाड़ी की तुलना, धीमी बल्लेबाजी पर भी दी प्रतिक्रिया

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सीएसके के नए कोच की तारीफ की। उन्होंने गायकवाड़ की धीमी बल्लेबाजी पर भी प्रतिक्रिया दी है। सीएसके की टीम 5 मैच में 3 जीत दर्ज कर चुकी है।

Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स (साभार-IPL)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला
  • कोच ने रुतुराज गायकवाड़ की तुलना धोनी से की
  • गायकवाड़ की बल्लेबाजी पर दी प्रतिक्रिया

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शनिवार को यहां कहा कि टीम के नये कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कई मायने में करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी के समान है। उन्होंने इसके साथ ही इस सलामी बल्लेबाजी का बचाव करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी को धीमा कहना अनुचित है। गायकवाड़ को आईपीएल के मौजूदा सत्र से पहले धोनी की जगह कप्तान नियुक्त किया गया था। टीम को उनके नेतृत्व में मिश्रित सफलता मिली है। उन्होंने घरेलू मैदान पर 10 मैच जीते हैं लेकिन घर से बाहर खेले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अब तक पांच मैचों में 117.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 155 रन बनाए हैं। फ्लेमिंग ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ हमें इससे (टीम के कप्तान) कोई फर्क नहीं है. वह उतना ही अच्छा है जितना हो सकता है। मैं जानता हूं कि पिछला कप्तान बहुत अच्छा था। लेकिन यह (रुतुराज) भी उसी (धोनी) की तरह है।’’

यह भी पढ़ें - 6,6,6,6,6,6: नेपाली खिलाड़ी ने T20I में रचा इतिहास, बने दो बार छह गेंद में छह छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

कोच से जब कप्तान की धीमी बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘वह अपने खेल को लेकर काफी प्रभावशाली युवा है और उसे पता है कि क्या करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि उसकी बल्लेबाजी को अनुचित तरीके से धीमा कहा जाता है। आपके पास इनमें से कुछ आंकड़ों का संदर्भ होना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited