IND vs AUS: 2017 में पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे स्टीव ओ'कीफ ने कंगारू गेंदबाजों को डराया

7 साल पहले भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र जीत दिलाने वाले बांए हाथ के स्पिनर स्टीव ओ'कीफ ने 9 फरवरी से शुरू होने जा रही चार मैच की टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले अपनी टीम के गेंदबाजों को डरा दिया है। जानिए उन्होंने क्या कहा?

स्टीव ओ'कीफ(साभार ICC)

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर रवाना हो चुकी है। ऐसे में सीरीज में दोनों टीमों के बीच सीरीज के लिए खुमारी बढ़ चुकी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को साल 2017 में पुणे टेस्ट में जीत दिलाने वाले गेंदबाज स्टीव ओ'कीफ ने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी के अनुभव के आधार पर अपनी टीम के गेंदबाजों के बड़ी सीख देते हुए आगाह किया है।

पुणे में ओ'कीफ ने चटकाए थे 12 विकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में भारतीय टीम को पुणे टेस्ट में 333 रन के अंतर से पटखनी दी थी। बांए हाथ के स्पिनर स्टीव ओ'कीफ ने उस मुकाबले में 12 विकेट अपने नाम किए थे और ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे थे। 6 साल बाद ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर पहुंच रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेली गई दो सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। ऐसे में इस बार कंगारुओं के ऊपर भारतीय टीम को उनके घर पर पटखनी देने का दबाव है।

क्यों मुश्किल है उपमहाद्वीप में गेंदबाजी करना?ऐसे में स्टीव ओ'कीफ ने बताया है कि उपमहाद्वीप में भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना क्यों मुश्किल काम है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए कहा, उस दौरे ने मुझे बुरी तरह तोड़ दिया था। मुझे यह स्वीकार में कोई शर्म नही है कि भारत दौरे पर मैं बुरी तरह थक गया था। मैंने उस दौरे पर गेंदबाजी में बहुत ऊर्जा खर्च की थी। रांची टेस्ट में मैंने 77 ओवर फेंके थे।

End Of Feed