IPL में वापसी के सपने देख रहा ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज खिलाड़ी, तीन साल से नहीं मिला कोई खरीददार

Steve Smith IPL Return: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ इन दिनों शानदार लय में नजर आ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप की टीम से ड्रॉप होने के बाद अब उन्होंने इस फॉर्मेंट पर पूरा ध्यान देना शुरू कर दिया है। वे एमएलसी में चमकने के बाद आईपीएल में वापसी के सपने देख रहे हैं।

steve smith

स्टीव स्मिथ (फोटो- IPL/BCCI/X)

Steve Smith IPL Return: मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में अपने दमदार प्रदर्शन से उत्साहित ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की उम्मीद है।इस 35 साल के खिलाड़ी को टी20 विश्व कप के बाद स्कॉटलैंड एवं इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है।
अमेरिका में खेले जाने वाले एमएलसी में उनके शानदार प्रदर्शन से वाशिंगटन फ्रीडम पहली बार लीग का चैंपियन बना। वह लीग के बीते सत्र में 49.00 की औसत और 154.74 के स्ट्राइक रेट से 294 रन बना कर अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।वह इस दौरान फाइनल में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ फाइनल में 52 गेंदों में 88 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ जैसे अंतरराष्ट्रीय दिग्गज थे।

मैं आईपीएल में एक और मौका चाहूंगा- स्मिथ

स्मिथ ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा कि 'मैं निश्चित रूप से आईपीएल में एक और मौका चाहूंगा। मैं अपना नाम इसमें (खिलाड़ियों की नीलामी) शामिल करूंगा । देखते है कि मुझे आगे बढ़ने का किस तरह से मौका मिलता है।मुझे हाल में टी20 क्रिकेट और फ्रेंचाइजी में जो भी मौके मिले हैं, मैंने काफी अच्छा खेला है। ऐसे में मैं आईपीएल में अपना नाम शामिल कर इसका लुत्फ उठाना चाहूंगा।'

तीन साल से नहीं मिला कोई खरीददार

स्मिथ के नाम पर पिछली दो नीलामी में बोली नहीं लगी थी ऐसे में वह 2021 से आईपीएल का हिस्सा नहीं है।खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से नजरअंदाज किये जाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि वह किसी और चीज की चिंता किये बिना अपने खेल पर ध्यान देंगे।

मैं खुद में सुधार करना चाहता हूं- स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने आगे ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 खेलने पर कहा कि - 'अंतरराष्ट्रीय टी20 की बात करूं तो मुझे नहीं पता वहां (चयनकर्ता के बीच) क्या चल रहा है। उनके पास कुछ विकल्प है और वे उसे आजमाना चाहते है। मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है।मैं समझता हूं कि वे विश्व कप को ध्यान में रख कर ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह दे रहे हैं जो सहजता से बड़े शॉट लगा सकें। मैं इन चीजों से परेशान नहीं हूं। मैं बस अपना काम करता रहूंगा, खुद में सुधार करने और बेहतर होने का प्रयास करता रहूंगा।'
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited