SL vs AUS 1st Test Day 1: स्मिथ और ख्वाजा ने खेली शतकीय पारी, पहले दिन के बाद बैकफुट पर श्रीलंका
SL vs AUS 1st Test Day 1 Highlights: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका की टीम पहले ही दिन बैकफुट पर आती नजर आ रही है। आइए जानते हैं मैच की हाइलाइट्स

स्टीव स्मिथ उस्मान ख्वाजा (फोटो- AP)
SL vs AUS 1st Test Day 1 Highlights: सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कप्तान स्टीव स्मिथ के नाबाद शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन बुधवार को यहां दो विकेट पर 330 रन बनाए।खराब रोशनी के कारण जब पहले दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब स्मिथ 104 और ख्वाजा 147 रन पर खेल रहे थे। यह दोनों तीसरे विकेट के लिए अभी तक 195 रन जोड़ चुके हैं।
स्मिथ ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन भी पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 15वें और ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनसे पहले एलेन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ने यह उपलब्धि हासिल की थी।स्मिथ ने इस टेस्ट से पहले 9999 रन बनाए थे और उन्होंने क्रीज पर उतरते ही प्रभात जयसूर्या की गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे किए।
श्रीलंका के पास स्मिथ को जल्दी आउट करने का मौका था लेकिन जयसूर्या अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं लपक पाए। उनकी यह गलती श्रीलंका को काफी महंगी पड़ी क्योंकि स्मिथ ने इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं दिया। वह अभी तक अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।
भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले ख्वाजा ने शुरू से लेकर दिन के आखिर तक एक छोर संभाले रखा। उन्होंने भी अपनी पारी में अभी तक 10 चौके और एक छक्का लगाया है।इससे पहले ट्रैविस हेड ने शानदार शुरुआत देते हुए सिर्फ 40 गेंदों में 57 रन बनाए जिसने 10 चौके और एक छक्का शामिल है। जयसूर्या ने उन्हें लॉन्ग ऑन पर कैच करा कर ख्वाजा के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी तोड़ी।
दो साल में अपना पहला टेस्ट खेल रहे लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने मार्नस लाबुशेन (20) को स्लिप में कैच कराकर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई लेकिन इसके बाद ख्वाजा और स्मिथ ने पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

LSG vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Who Won Yesterday IPL Match (31 March 2025), MI vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में मुंबई ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

MI vs KKR: मुंबई के खिलाफ करारी हार के बाद बल्लेबाजों पर फूटा कप्तान रहाणे का गुस्सा, ऐसे लगाई क्लास

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप पर निकोलस पूरन का राज बरकरार, रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

MI vs KKR Highlights: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस का श्रीगणेश, कोलकाता को हराकर खोला जीत का खाता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited