शतकवीर स्टीव स्मिथ ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने से चूके

Steve Smith's 30th test Hundred: स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शतक जड़ते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज गति से 30 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। लेकिन इस मामले में दुनिया में सिरमौर बनने से चूक गए।

स्टीव स्मिथ 30वां टेस्ट शतक जड़ने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते हुए।(साभार AP)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ के बल्ले का जादू सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में भी जारी रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन बारिश की वजह से खेल खत्म होने से पहले 4 विकेट पर 475 रन अपनी पहली पारी में बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को यहां तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ का अहम योगदान रहा।

संबंधित खबरें

सर डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछेकरियर का 92वां टेस्ट खेल रहे स्टीव स्मिथ ने 190 गेंद में शतक पूरा किया। जैसे ही स्मिथ तीन अंक के आंकड़े तक पहुंचे वो सर डान ब्रैडमैन को पीछे छोड़कर मैथ्यू हेडेन के साथ साझा रूप से ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ के करियर का यह 30वां टेस्ट शतक था जो उन्होंने 162वीं पारी में बल्लेबाजी करते हुए जड़ा है। उनसे ज्यादा शतक रिकी पॉन्टिंग(41) और स्टीव वॉ(32)स्मिथ अपनी इस शतकीय पारी को ज्यादा बड़ा नहीं कर सके और केशव महाराज की गेंद पर फॉलो थ्रू में 104 रन बनाकर लपके गए। उन्होंने इस पारी के दौरान 11 चौके और 2 छक्के जड़े।

संबंधित खबरें

सचिन तेंदुलकर से रह गए पीछेस्टीव स्मिथ इसके साथ ही सबसे तेज गति से 30 टेस्ट शतक जड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। स्मिथ से ज्यादा तेज गति से 30 टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर ने जड़े थे। उन्होंने इसके लिए 159 पारियां खेली थीं। जबकि स्मिथ को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 162 पारियां खेलनी पड़ी। मैथ्यू हेडेन ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 167 और रिकी पॉन्टिंग ने 170 पारियां खेली थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed