फिर स्टीव स्मिथ से पार नहीं पा सकी टीम इंडिया? बल्ला नहीं चला तो कप्तानी से पलटी बाजी

पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने टीम का चाल चरित्र और चेहरा पूरी तरह बदल दिया। टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी करने के बाद वनडे सीरीज पर कब्जा करके घर वापसी करने में सफल हुई।

स्टीव स्मिथ

चेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 4 टेस्ट मैच की सीरीज में शुरुआती 2 टेस्ट में जीत हासिल करके टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन मां की बीमारी की वजह से पैट कमिंस को स्वदेश लौटना पड़ा और टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में आ गई। इसके बाद तो कंगारू टीम का चाल चरित्र और चेहरा पूरी तरह बदल गया।

संबंधित खबरें

स्मिथ के हाथों में कमान आते ही पलटी बाजी

संबंधित खबरें

इंदौर में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में वापसी की पुरजोर कोशिश की। इसके बाद अहमदाबाद टेस्ट बराबरी पर समाप्त हुआ गया। स्मिथ ने दो टेस्ट में कमान संभाली और ऑस्ट्रेलियाई टीम उनमें अजेय रही। इसके बाद उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 4 साल बाद भारत के खिलाफ भारत में वनडे सीरीज जीतने में सफल रही।

संबंधित खबरें
End Of Feed