VIDEO: कप्तान ने किया कप्तान का शिकार! हार्दिक की गेंद पर राहुल ने लपका शानदार कैच
भारतीय वनडे टीम की पहली बार कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या ने मुंबई वनडे में विरोधी कप्तान स्टीव स्मिथ को केएल राहुल के हाथों शानदार ढंग से कैच कराकर चलता कर दिया।
स्टीव स्मिथ
मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पारी के दूसरे ओवर में ही टीम इंडिया को मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता ट्रेविस हेड को बोल्ड करके दिलाई। इसके बाद टीम इंडिया को दूसरे विकेट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
कप्तान ने किया कप्तान का शिकार
भारतीय टीम को दूसरी सफलता वनडे में पहली बार कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने विरोधी कप्तान स्टीव स्मिथ का शिकार करके दिलाई। पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक की आउट स्विंग गेंद को कट करने की कोशिश में स्मिथ गच्चा खा गए। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई पहली स्लिप के एरिया में पहुंची जिसे विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल ने शानदार ढंग से डाइव लगाकर लपक लिया। स्मिथ 22 रन बनाकर 77 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
स्मिथ के आउट होते ही लगी विकेटों की झड़ी
स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ बल्लेबाजी रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उनको महज 22 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन वापस भेजकर टीम इंडिया ने बड़ी सफलता हासिल की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेटों की झड़ी लग गई और लगातार अंतराल में विकेट गिरने लगे। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। जोस इंग्लिस 12 और कैमरन ग्रीन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited