स्टीव स्मिथ ने बीबीएल में मचाया धमाल, लगातार दूसरा शतक जड़कर बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता
Steve Smith century in BBL: भारत दौरे से पहले स्टीव स्मिथ का बिग बैश लीग में धमाल जारी है। उन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़कर आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है।
स्टीव स्मिथ(साभार Sydney Sixers)
सिडनी: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग के 12वें सीजन में अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है। सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए लगातार दो मैच में शतक जड़कर भारतीय टीम को संदेश दे दिया है कि वो एक बार फिर टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में जीत की राह में सबसे बड़ा रोड़ा साबित होंगे।
सिडनी थंडर्स के खिलाफ स्मिथ ने जड़ा आतिशी सैकड़ाशनिवार को स्टीव स्मिथ ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ 66 गेंद में नाबाद 125 रन की पारी खेली। इस दौरान स्मिथ ने 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े। स्मिथ ने 56 गेंद में शानदार छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने पिछले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 56 गेंद में 101 रन की पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के जड़े थे। इस मुकाबले में भी उन्होंने छक्के के साथ अपना सैकड़ा पूरा किया था।
टी20 में लगातार दो शतक जड़ने वाले नौवें खिलाड़ीस्टीव स्मिथ टी20 क्रिकेट के इतिहास में लगातार दो शतक जड़ने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। बिग बैश लीग में डेविड वॉर्नर और क्वींगर के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले स्मिथ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं। स्मिथ ने शनिवार की अपनी पारी के दौरान 189.39 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 56 गेंद में शतक पूरा किया और 66 गेंद में 125* रन बनाकर नाबाद रहे।
प्लेयर ऑफ द मैच बने स्मिथस्मिथ की शानदार पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स की टीम 2 विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इसके बाद सिक्सर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिडनी थंडर्स को महज 62 रन पर ढेर करके अपनी टीम को 125 रन के अंतर से जीत दिला दी। स्टीव स्मिथ को लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
स्मिथ 131 के औसत से बीबीएल में बना रहे हैं रन बीबीएल-12 में अबतक खेले तीन मैच में स्टीव स्मिथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 के औसत और 175.83 के स्ट्राइक रेट से 262 रन बना चुके हैं। टीम इंडिया ऐसे ही स्मिथ की टेस्ट क्रिकेट में फेवरेट टीम रही है। अगर उनका बल्ला भारत के खिलाफ चल निकला तो रोहित शर्मा की टीम के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IPL 2025, Indian Premier League Mega Auction Live: कुछ देर में शुरू होने वाला है ऑक्शन, पंत पर हो सकती है पैसों की बरसात
Virat Kohli Century: विराट कोहली ने खत्म किया शतकों का सूखा, सचिन-ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
IPL Auction 2025: पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया अपडेट, पंजाब में जा सकते हैं ऋषभ
Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs ZIM 1st ODI: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
Yashasvi Jaiswal Century: पर्थ में शेर बने यशस्वी जायसवाल, जड़ दिया धमाकेदार शतक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited