स्टीव स्मिथ ने बीबीएल में मचाया धमाल, लगातार दूसरा शतक जड़कर बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता

Steve Smith century in BBL: भारत दौरे से पहले स्टीव स्मिथ का बिग बैश लीग में धमाल जारी है। उन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़कर आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है।

स्टीव स्मिथ(साभार Sydney Sixers)

सिडनी: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग के 12वें सीजन में अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है। सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए लगातार दो मैच में शतक जड़कर भारतीय टीम को संदेश दे दिया है कि वो एक बार फिर टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में जीत की राह में सबसे बड़ा रोड़ा साबित होंगे।

संबंधित खबरें

सिडनी थंडर्स के खिलाफ स्मिथ ने जड़ा आतिशी सैकड़ाशनिवार को स्टीव स्मिथ ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ 66 गेंद में नाबाद 125 रन की पारी खेली। इस दौरान स्मिथ ने 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े। स्मिथ ने 56 गेंद में शानदार छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने पिछले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 56 गेंद में 101 रन की पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के जड़े थे। इस मुकाबले में भी उन्होंने छक्के के साथ अपना सैकड़ा पूरा किया था।

संबंधित खबरें

टी20 में लगातार दो शतक जड़ने वाले नौवें खिलाड़ीस्टीव स्मिथ टी20 क्रिकेट के इतिहास में लगातार दो शतक जड़ने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। बिग बैश लीग में डेविड वॉर्नर और क्वींगर के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले स्मिथ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं। स्मिथ ने शनिवार की अपनी पारी के दौरान 189.39 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 56 गेंद में शतक पूरा किया और 66 गेंद में 125* रन बनाकर नाबाद रहे।

संबंधित खबरें
End Of Feed