अहमदाबाद टेस्ट में स्मिथ की नेतृत्व में उतरेंगे कंगारू, पैट कमिंस को लेकर आया अपडेट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच से पहले पैट कमिंस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस चौथे टेस्ट के लिए भारत नहीं लौटेंगे। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि वह अहमदाबाद टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। लेकिन अब उनके लेकर नई खबर सामने आ रही है।
स्टीव स्मिथ
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट 9-14 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल चौथे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ही उतरेगी क्योंकि पैट कमिंस वापस भारत नहीं आ रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि कर दी है कि ऑस्ट्रेलिया टीम आखिरी टेस्ट मैच में भी स्थायी कप्तान पैट कमिंस के बिना उतरेगी।
दिल्ली टेस्ट के फौरन बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे। दरअसल उनकी मां की तबियत खराब है और वह आखिरी वक्त में उनके साथ रहना चाहते हैं। उनकी मां को ब्रेस्ट कैंसर है और वह फिलहाल पैलेएटिव केयर में हैं। हालांकि, उस वक्त कहा गया था कि वह चौथे टेस्ट से पहले भारत वापस आ सकते हैं।
इंदौर टेस्ट में स्मिथ ने की थी कप्तानी
पैट कमिंस की अनुपस्थिति में इंदौर में ऑस्ट्रेलिया टीम स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में उतरी थी। इंदौर में उन्होंने अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया था और 2 दिन और 1 सेशन के भीतर टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी मात दी थी। अहमदाबाद टेस्ट में भी टीम की कमान उन्हीं के हाथों में होगी।
वनडे में भी कमिंस की उपलब्धता पर संशय बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के फौरन बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 17 मार्च से होगी। आखिरी टेस्ट के बाद पैट कमिंस के वनडे सीरीज में भी खेलने पर संशय है। पिछले साल कमिंस को ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम की कमान भी सौंप दी गई थी।
वनडे सीरीज से भी बाहर हुए झाई रिचर्ड्सन
चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके तेज गेंदबाज झाई रिचर्ड्सन वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज नाथन एलिस को ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है। चोट के कारण रिचर्ड्सन बीबीएल के आखिरी कुछ मैच भी नहीं खेल पाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited