IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ नहीं हासिल कर पाए बड़ी उपलब्धि, कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को प्रसिद्ध कृष्णा ने कुमार संगकारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड मौजूदा सीरीज में तोड़ने से रोक दिया।

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से महज एक रन से चूक गए। स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए पांच रन की दरकार थी लेकिन वो केवल 4 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर यशस्वी जायसवाल के हाथों शानदार ढंग से लपके गए। ऐसे में उन्हें इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 15वें और ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बनने के लिए श्रीलंका दौरे का इंतजार करना होगा।

9999 के फेर में फंसे स्टीव स्मिथ

स्मिथ ने 114 टेस्ट की 203पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 9,999 रन स्टीव स्मिथ ने बना लिए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ऐलन बॉर्डर(11,174), स्टीव वॉ(10,927) और रिकी पॉन्टिंग(13378) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। श्रीलंका दौरे पर दो मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान स्मिथ अब ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। घरेलू दर्शकों के सामने इस उपलब्धि का जश्न मनाने का उनका सपना अधूरा रह गया।

संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुचे

बतौर स्पिनर टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले स्टीव स्मिथ के लिए ये बड़ी उपलब्धि है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे तेज गति से 10 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। रिकी पॉन्टिंग ने 118 टेस्ट की 196 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। अगर मैचों की संख्या के लिहाज से कुमार संगकारा के साथ साझा रूप से पहले पायदान पर काबिज हो सकते हैं। संगकारा ने 115 टेस्ट की 196 पारियों में टेस्ट में 10 हजार रन पूरे किए थे

End Of Feed