Cricket Injury Update: ऑस्ट्रेलियाई टीम को World Cup 2023 से पहले करारा झटका, ये दिग्गज हुआ चोटिल

Steve Smith Injury: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है। टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले कलाई की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप शुरू होना है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये खबर परेशान करने वाली है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Instagram)

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को लगा एक और झटका
  • स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर
  • एशेज के दौरान चोटिल हुए थे स्टीव स्मिथ
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आ गई है। उनकी टीम के दिग्गज बल्लेबाज व पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) चोटिल हो गए हैं। वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। आने वाले दिनों में उनकी फिटनेस को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बहुत चिंतित रहने वाला है क्योंकि विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है।
ताजा खबर के मुताबिक स्टीव स्मिथ को कलाई की चोट के कारण मैदान से बाहर होना पड़ा है। उनको इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान कलाई में चोट लगी थी जिसके कारण अब वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीमित ओवर सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि फिलहाल दावा यही है कि वो भारत में 22 सितंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज और उसके बाद विश्व कप 2023 के लिए उपलब्ध रहेंगे।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ की जगह एश्टन टर्नर (Ashton Turner) को टीम में शामिल किया गया है। वहीं वनडे सीरीज के लिए मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को टीम में जगह दी गई है।
End Of Feed