RECORD: स्टीव स्मिथ ने रचा नया इतिहास, 32वां शतक जड़कर बना दिया सबसे खास रिकॉर्ड

Steve Smith 32nd Test Century, ENG vs AUS 2nd Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मौजूदा एशेज टेस्ट में वो कल ही सबसे जल्दी 9000 टेस्ट रन का आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी बने थे। अब उन्होंने गुरुवार को 32वां टेस्ट शतक लगाते हुए एक और रिकॉर्ड बना दिया है।

Steve Smith fastest to 32 test centuries

स्टीव स्मिथ (AP)

ENG vs AUS 2nd Ashes Test, Steve Smith Record: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धीरे-धीरे अपनी पारी को मजबूत किया और दूसरे दिन उनकी पारी 416 रनों पर सिमट गई। उनकी टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी, इसका सबसे बड़ा श्रेय जाता है दिग्गज बल्लेबाज व पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को, जिन्होंने अपना 32वां टेस्ट जड़ा और साथ ही एक नया इतिहास भी रच दिया।

स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में अपनी टीम को विपरीत परिस्थितियों में संभालते हुए एक शानदार पारी को अंजाम दिया। उन्होंने 169 गेंदों में शानदार शतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का 32वां शतक साबित हुआ। स्मिथ ने अपनी इस पारी में आउट होने से पहले 184 गेंदों में 110 रन बनाए। इसमें 15 चौके शामिल रहे। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 77 रन और डेविड वॉर्नर ने 66 रनों की पारियां खेलीं।

स्मिथ ने रचा नया इतिहास

अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक पूरा करते हुए स्मिथ ने एक नया इतिहास भी रच दिया है। वो सबसे जल्दी 32 टेस्ट शतक के आंकड़े तक पहुंचने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। स्मिथ ने अपने 99वें टेस्ट मैच में खेलते हुए 174वीं टेस्ट पारी में ये आंकड़ा हासिल किया है। उनसे तेज ये कमाल और कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 176 पारियों में 32 टेस्ट शतक पूरे किए थे।

रिकी पोंटिंग से बस 9 शतक दूर

स्टीव स्मिथ अब शतकों के मामले में सबसे महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने से सिर्फ 9 शतक दूर हैं। रिकी पोंटिंग ने अपने करियर की 287 पारियों में 41 टेस्ट शतक जड़े थे। अब दूसरे नंबर पर 32 शतकों के साथ स्टीव स्मिथ हैं। अगर यही लय जारी रहती है तो बड़ी बात नहीं होगी कि वो रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited