ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने देश के लिए उठाया था घातक कदम, अब किया खुलासा
Steve Smith, Australia Cricket Team: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उनकी कलाई में चोट लग गई थी और वह एशेज सीरीज के अधिकतर हिस्से में इस चोट के साथ ही खेलते रहे।
स्टीव स्मिथ (AP)
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने खुलासा किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उनकी कलाई में चोट लग गई थी और वह एशेज श्रृंखला के अधिकतर हिस्से में इस चोट के साथ ही खेलते रहे।
इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 110 रन बनाए थे लेकिन इस दौरान उनकी बायीं कलाई चोटिल हो गई थी। स्मिथ ने फॉक्स क्रिकेट से कहा,‘‘ मैं लॉर्डस में चोटिल हो गया था। मैं नहीं जानता कि चोट कब लगी लेकिन यह हादसा मैदान पर हुआ। रात को मुझे इसका पता चला। कलाई में थोड़ा सूजन आ गई थी।’’
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा,‘‘ मैं इसके बाद अगले मैच में खेला और फिर ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मैच से पहले मुझे दर्द निवारक इंजेक्शन लेने पड़े। स्वदेश लौटने पर मुझे लगा कि मैं अब भी फिट नहीं हूं। मैं अब भी कई चीजों को सही तरीके से नहीं कर सकता हूं।’’
स्मिथ ने कहा,‘‘मैंने एक और स्कैन कराया जिससे पता चला कि कलाई में हल्का फ्रैक्चर है।’’ ऑस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड में 2001 के बाद पहली एशेज श्रृंखला जीतने की तरफ बढ़ रहा था। इंग्लैंड ने हालांकि शानदार वापसी करके आखिर में श्रृंखला बराबर कर दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, कोलकाता नाइट राइडर्स फुल स्क्वाड, KKR Players List: डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां
FIP Promotion India Padel Open Women's Final: एनिजे-एताना की स्पेनिश जोड़ी ने बेनेट युनिवर्सिटी में जीता पहला इंडिया पैडल ओपन महिला खिताब
IPL 2025 Mega Auction: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुए केएल राहुल, हुआ इतने करोड़ का नुकसान
IPL 2025 Mega Auction: इस टीम में शामिल हुआ आईपीएल इतिहास का सबसे सफल बॉलर, बने सबसे महंगे भारतीय स्पिनर
IPL 2025 Mega Auction: लखनऊ की जर्सी पहनकर खेलते नजर आएंगे किलर मिलर, इतने करोड़ में हुए नीलाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited