IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम के दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

Border Gavaskar Trophy, Ind Vs Aus: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारत ने जीत हासिल की, जबकि तीसरा मुकाबला जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने जीत का खाता खोला। वहीं, सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ रहा।

साथी खिलाड़ी के साथ स्टीव स्मिथ।

Border Gavaskar Trophy, Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारत दौरे में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले स्पिनर टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन ने भारतीय उपमहाद्वीप के अपने पहले दौरे में शानदार प्रदर्शन किया। अनुभवी नाथन लियोन 22 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, लेकिन ऑफ स्पिनर मर्फी (चार टेस्ट में से 14 विकेट) और कुहनेमन (तीन टेस्ट में नौ विकेट) ने भी कई स्टार बल्लेबाजों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया।

संबंधित खबरें

सभी खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन

संबंधित खबरें

सीरीज समाप्त होने के बाद स्मिथ ने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन किया। कुहनेमन और मर्फी ने भारत में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। यह कई बार काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है और जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया वह शानदार था।’ उन्होंने ट्रैविस हेड की भी सराहना की, जो नियमित सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के कोहनी में फ्रैक्चर के कारण स्वदेश लौटने के कारण पारी का आगाज करने के लिए उतरे।

संबंधित खबरें
End Of Feed