मैथ्यू हेडेन ने उठाए थे पीटर हैंड्सकॉम्ब की बल्लेबाजी पर सवाल, कप्तान स्टीव स्मिथ को गुजरा नागवार

इंदौर टेस्ट में पीटरहैंड्स कॉम्ब की इंदौर टेस्ट की पहली पारी में जरूरत से ज्यादा डिफेंसिव बल्लेबाजी पर मैथ्यू हेडेन ने सवाल उठाए थे। उनका ऐसा करना कप्तान स्टीव स्मिथ का नागवार गुजरा है।

स्टीव स्मिथ

अहमदाबाद: स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने इंदौर टेस्ट में धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज करके सीरीज का रोमांच बढ़ा दिया। अहमदाबाद में गुरुवार से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट भी शुरू हो गया। लेकिन अहमदाबाद टेस्ट के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने अपने ही देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडेन को पीटर हैंड्सकॉम्ब पर उठाए सवाल का करारा जवाब दिया है।

मैथ्यू हेडेने इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन पीटर हैंड्सकॉम्ब की बल्लेबाजी से संतुष्ट नहीं नजर आए थे। उन्होंने 98 गेंद में 19 रन की पारी खेली थी। उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 197 रन पर ढह हई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम 6 विकेट महज 11 रन पर गंवा दिए थे। हैंड्सकॉम्ब की पिच पर मजबूती से टिककर खेली इस पारी से हेडेन कतई प्रभावित नहीं हुए थे।

कॉमेंट्री के दौरान हेडेन ने कहा, हैंड्सकॉम्ब का स्ट्राइक रेट 20 से नीचे है इसका मतलब आप कहीं नहीं जा रहे हैं और स्कोरबोर्ड भी वहीं का वहीं बना हुआ है। ये क्रिकेट खेलने का ऑस्ट्रेलियाई तरीका कतई नहीं है।

End Of Feed