चेतेश्वर पुजारा के साथ एक ही टीम में खेलने को लेकर स्टीव स्मिथ ने कुछ ऐसा कहा

Steve Smith on Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा और स्टीव स्मिथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले काउंटी क्रिकेट में एक ही टीम से खेलने वाले हैं। ये काउंटी क्रिकेट में स्टीव स्मिथ का डेब्यू होगा। पुजारा के साथ खेलने को लेकर स्टीव स्मिथ ने क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं।

Steve Smith on playing with Cheteshwar Pujara in County Cricket

स्टीव स्मिथ (Sussex Cricket)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • काउंटी क्रिकेट में साथ खेलेंगे पुजारा और स्मिथ
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले दोनों एक ड्रेसिंग रूम में
  • स्मिथ ने पुजारा के साथ खेलने पर दिया बयान
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से कुछ सीखने को लेकर काफी उत्साहित हैं। स्मिथ के ससेक्स की तरफ से तीन मैचों में वॉर्सेस्टरशर (4-7 मई), लीसेस्टरशर (11-14 मई) और ग्लेमोर्गन (18-22 मई) के खिलाफ खेलने की संभावना है। इन मैचों से स्मिथ सात जून से होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल और 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज श्रृंखला के लिए तैयारी करेंगे।
डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात से 11 जून तक ओवल में खेला जाएगा। पुजारा अभी लंबी अवधि के प्रारूप में ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं तथा वह इस काउंटी टीम के लिए आगामी मैचों में तीसरे जबकि स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं। स्मिथ ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के कारण उन्हें विरोधी टीम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने में मदद मिली और वह पुजारा के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने ससेक्स क्रिकेट की वेबसाइट से कहा,‘‘ जिस दिन मेरी अपने खेल में कुछ नया करने या सीखने की इच्छा खत्म हो जाएगी उस दिन शायद मैं यह खेल छोड़ दूंगा। मैं पुज (पुजारा) के साथ खेलने को लेकर भी उत्साहित हूं। मैंने उसके खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है और उसे हमारे खिलाफ बहुत अधिक रन बनाते हुए देखा हैं। उम्मीद है कि हम क्रीज पर एक दूसरे के साथ कुछ समय बिताएंगे और एक दूसरे के बारे में अधिक जानकारी हासिल करेंगे।’’
स्मिथ से पुजारा के साथ खेलने और कुछ दिनों बाद इस भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘‘ हम एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं। हम बरसों से आईपीएल में ऐसा देख रहे हैं। जब आप एक दूसरे के साथ खेलते हैं तो आप अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं और हम आगे ऐसा ही करेंगे।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited