SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा श्रीलंका दौरे से पहले झटका, चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी
श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले मेहमान टीम को करारा झटका लगा है। सीरीज के लिए श्रीलंका के कप्तान नियुक्त किए गए स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग के मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए।
स्टीव स्मिथ
29 जनवरी से शुरू होने जा रही दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। पैट कमिंस के निजी कारणों से दौरे से हटने के बाद टीम कप्तान नियुक्त किए गए स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो गए हैं। सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर्स के बीच बारिश की भेंट चढ़े मुकाबले के दौरान स्मिथ की कोहनी में चोट लग गई।
चोट की वजह से 35 वर्षीय स्टीव स्मिथ की श्रीलंका रवानगी टल गई है। ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाए हुए है। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये ऐलान कर दिया है कि स्मिथ अगले सप्ताह के आखिर में दुबई के लिए रवाना होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करते हुए कहा, स्टीव स्मिथ टांके भरने तक ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे। वो इस सप्ताह गेंदबाजी शुरू करेंगे। स्टीव स्मिथ की कोहनी की चोट का खराब रिकॉर्ड है। साल 2019 में उनकी कोहनी की सर्जरी हुई थी।
स्मिथ बाहर हुए तो हेड संभालेंगे टीम की कमान
अगर कोहनी की चोट की वजह से स्टीव स्मिथ सीरीज से बाहर होते हैं तो बांए हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड टीम की कमान संभाल सकते हैं। उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट 29 जनवरी से 2 फरवरी के बीच और दूसरा 6 से 10 फरवरी के बीच खेलेगी। दोनों मुकाबले गॉल में खेले जाएंगे।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिटेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मा से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited