SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा श्रीलंका दौरे से पहले झटका, चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले मेहमान टीम को करारा झटका लगा है। सीरीज के लिए श्रीलंका के कप्तान नियुक्त किए गए स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग के मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए।

स्टीव स्मिथ

29 जनवरी से शुरू होने जा रही दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। पैट कमिंस के निजी कारणों से दौरे से हटने के बाद टीम कप्तान नियुक्त किए गए स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो गए हैं। सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर्स के बीच बारिश की भेंट चढ़े मुकाबले के दौरान स्मिथ की कोहनी में चोट लग गई।

चोट की वजह से 35 वर्षीय स्टीव स्मिथ की श्रीलंका रवानगी टल गई है। ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाए हुए है। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये ऐलान कर दिया है कि स्मिथ अगले सप्ताह के आखिर में दुबई के लिए रवाना होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करते हुए कहा, स्टीव स्मिथ टांके भरने तक ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे। वो इस सप्ताह गेंदबाजी शुरू करेंगे। स्टीव स्मिथ की कोहनी की चोट का खराब रिकॉर्ड है। साल 2019 में उनकी कोहनी की सर्जरी हुई थी।

स्मिथ बाहर हुए तो हेड संभालेंगे टीम की कमान

अगर कोहनी की चोट की वजह से स्टीव स्मिथ सीरीज से बाहर होते हैं तो बांए हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड टीम की कमान संभाल सकते हैं। उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट 29 जनवरी से 2 फरवरी के बीच और दूसरा 6 से 10 फरवरी के बीच खेलेगी। दोनों मुकाबले गॉल में खेले जाएंगे।

End Of Feed