बॉल टेंपरिंग के साथी स्टीव स्मिथ ने डेविड वॉर्नर पर लगे कप्तानी प्रतिबंध को बताया गलत

स्टीव स्मिथ ने डेविड वॉर्नर के टीम का नेतृत्व करने पर लगे आजीवन प्रतिबंध को ‘मौलिक रूप से गलत’ करार दिया था। जानिए इस बारे में क्या बोले बॉल टेंपरिंग कांट में साथ रहे स्टीव स्मिथ?

Steve-Smith-David-Warner

स्टीव स्मिथ( साभार AP)

तस्वीर साभार : भाषा

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने डेविड वॉर्नर के टीम का नेतृत्व करने पर लगे आजीवन प्रतिबंध को ‘मौलिक रूप से गलत’ करार देते हुए उम्मीद जतायी कि यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज कप्तानी को लेकर एक सप्ताह तक ‘ध्यान भटकाने’ वाली चीजों से उबर कर लय हासिल करने में सफल रहेगा।

वॉर्नर ने बुधवार को टीम की कप्तानी करने पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने को लेकर अपनी याचिका को वापस लेते हुए कहा कि वह क्रिकेट की गंदगी को साफ करने के लिए अपने परिवार को ‘वाशिंग मशीन’ बनाने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने साथ ही स्वतंत्र समीक्षा पैनल पर भी सवाल उठाए।

2018 में केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में उनकी भूमिका के लिए टीम की कप्तानी करने से आजीवन प्रतिबंधित किया गया था। मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को गेंद पर सैंडपेपर रगड़ते हुए देखे जाने के बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ पर दो साल और बैनक्रॉफ्ट पर एक साल के लिए कप्तानी नहीं करने का प्रतिबंध लगा था।

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में टीम का नेतृत्व करने वाले स्मिथ ने कहा, 'मेरे विचार से कप्तानी को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगाना मौलिक रूप से गलत है। डेविड (वॉर्नर) ने मेरे जैसी ही सजा काटी। हमारे लिए वह नेतृत्व समूह का हिस्सा है और वह मैदान के अंदर और बाहर हमारे लिए शानदार काम कर रहा है।'

स्मिथ ने कहा, 'यह उसके लिए मुश्किल समय रहा है, यह एक कठिन सप्ताह रहा है। यह उसके लिए ध्यान भटकाने वाला मामला है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह खुद ही इसका सामना कर रहा है। वह निराश है। हमारा पूरा समर्थन उसके साथ है। उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से उसका प्रदर्शन शानदार रहेगा।' वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में वार्नर ने क्रमश: पांच, 48, 21 और 28 रन बनाये थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited